आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज की जन्मभूमि सनावद में भव्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन एवं शिलान्यास 24 को

धर्म

आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज की जन्मभूमि सनावद में भव्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन एवं शिलान्यास 24 को

सनावद
वात्सल्य वारिधि, राष्ट्रगौरव आचार्यश्री 108 वर्धमानसागरजी महाराज सहित
अनेक त्यागियों की जन्मभूमि सनावद में भव्य प्रवेश द्वार भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह : गुरुवार, 24 अगस्त 2023 को होने जा रहा है।

 

 

सनावद नगरवासियों का सचमुच सौभाग्य है कि इसी नगरी में जन्में पंचम पट्टाधीश, राष्ट्र गौरव, वात्सल्य वारिधि |आचार्य 108 श्री वर्धमान वर्धमानसागरजी महाराज की त्याग व तपस्या की गौरवगाथा को चिर स्थायी रखने हेतु नगर में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण होने जा रहा है। जिसका भूमिपूजन व शिलान्यास का मंगलमयी कार्यक्रम गुरुवार, 24 अगस्त 2023 को आमंत्रित अतिथियो जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न होगा।

 

 

गुरुवार, 24 अगस्त 2023 प्रातः 8.00 बजे से : भूमि पूजन व शिलान्यास विधि पश्चात अतिथियों के उद्बोधन: विमला कॉन्वेंट स्कूल (हिन्दी मिडियम) के सामने, खरगोन रोड़, सनावद संपन्न होगा सकल दिगंबर जैन समाज सनावद ने इस शुभ अवसर पर सभी को इस आयोजन में आने हेतु अपील की है। इस आयोजन में त्यागीवृन्द ब्र. गज्जू भैय्या संघस्थ आचार्यश्री 108 वर्धमानसागरजी की महाराज की गौरवमई उपस्थिति रहेगी।राजेश पंचोलिया इंदौर से प्राप्त जानकारी अनुसार

प्रवेश द्वार निर्माण करने का पुण्य लाभ श्रेष्ठीश्री कंवरलाल अशोककुमार, सुरेश कुमार,विमल पाटनी आरके मार्बल परिवार किशनगढ़ राजस्थान को प्राप्त हुआ है। यह आयोजन विधानाचार्य प्रसिद्ध वास्तुविद, प्रतिष्ठाचार्य पं. श्री हंसमुख शास्त्री नंदनवन धरियावद (राज.) के निर्देशन में होगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री संजय पापड़ीवाल, किशनगढ़ श्री महेन्द्रजी पाटनी, किशनगढ़ रहेंगे।

अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *