बाधक कारणों को हटाओं वो ही साधक कारण है सुधासागर महाराज
ललितपुर
मुनि श्री सुधासाग़र जी महाराज ने कहा कि-हमें खटाई छोडनी पड़ेगी तभी मिठाई मिलेगी हम खटाई के साथ मिठाई चाहियें संसार के साथ मोक्ष चाहिये जो संभव नही जिनवाणी माता कहती है हमें खटाई छोडनी है तभी मिठाई का आनंद आयेगा हमें केवल छोडना ही छोड़ना है जो पाना है वह तो हमारे पास हैं।उन्होंने कहा
-हम सत्य को तो सत्य मान रहे हैं खोटे को खोटा नही मान रहे हैं। जो हिंसा की परिभाषा को नही जानता है वह अहिंसा को भी नही जानता है।
-धर्म वो है जो उत्तम पद की तरफ ले जायें उत्तम सुख को देने वाला है बाधक तत्वों का विनाश व साधक तत्वों का होना यह धर्म हैं मे ये हुं धर्म है लेकिन में ये नहीं ये भी धर्म है ये नास्ति कथन है।हम आस्ति को तो जान रहे हैं लेकिन नास्ति की तरफ नही देख रहे हैं।

जब तक नास्ति नही समझगें तब तक सुखी नही हो सकते हैं।

उन्होंने कहा -बाधक कारणों को हटाओं वो ही साधक कारण है
संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी

