पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का किया विमोचन
निवाई – सकल दिगम्बर जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा बिचला जैन मंदिर जी में परम पूज्य वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज संध के सानिध्य में टोंक में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया जिसमें निवाई के श्रेष्ठी अशोक जी बिलाला, शिखरचंद जी काला, त्रिलोक जी हरभगतपुरा, विमल जी जौंला, राकेश जी संधी, विमल जी सोगानी, रमेश जी संधी, लोकेश जी सांवलिया, राजेश जी जैन, प्रकाश जी जैन, सहित आदि गणमान्य लोगों ने टोंक में आयोजित होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया,
सभी श्रद्धालुओं ने बहुत बहुत अनुमोदना की है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने महोत्सव की सफलता के लिए भगवान सुपार्श्वनाथ जी को विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा आमंत्रण पत्रिका चढ़ाई गई।
प्रेषक विमल जौंला

