णमोकार तीर्थ के भव्य पंचकल्याणक महोत्सव के लिए उपराष्ट्रपती जी ने दी सहमती

धर्म

णमोकार तीर्थ के भव्य पंचकल्याणक महोत्सव के लिए उपराष्ट्रपती जी ने दी सहमती

नई दिल्ली दिल्ली में प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में णमोकार तीर्थ के पदाधिकारियों ने उपराष्ट्रपती श्री जगदीप धनखड से मुलाकात कर उन्हें निमंत्रण दिया. जिसे उन्होंने सहर्ष स्वागत कर पंचकल्याणक के दौरान उपस्थित रहने हेतु सहमती प्रदान की।

 

 

इस टीम में सांसद श्री प्रफुल्ल पटेल एवं महोत्सव समिती के अध्यक्ष संतोषजी जैन पेंढारी के नेतृत्व में संतोषजी काला, विजय लोहाडे, भूषणजी कासलीवाल, सुमेर काला, पवनज पाटणी शामिल थे। गौरतलब है कि, प.पू. आचार्य श्री देवनन्दीजी गुरुदेव के कल्पना से साकार हो रहे णमोकार तीर्थ पर प. पू. गणधराचार्य श्री कुंथुसागरजी गुरुदेव के प्रमुख उपस्थिती एवं युगल मुनिश्री अमोघकिर्तीजी एवं अमरकिर्तीजी गुरुदेव के मार्गदर्शन में 6 से 13 फरवरी 2026 को भव्य अंतर्राष्ट्रीय पंचकल्याणक महोत्सव होने जा रहा है। जिसमें 400 से ज्यादा जैन साधू उपस्थित रहनेवाले है।

ट्रस्ट अध्यक्ष नीलम अजमेरा ने कहां कि, धनखड जी के सहमति मिलने से उत्साह का माहौल है। इसी महोत्सव में आरएसएस प्रमुख श्री मोहनजी भागवत भी 10फरवरी को उपस्थित रहनेवाले है। 

       संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *