हाटपीपल्या मध्यप्रदेश के पार्थ टोंग्या ने नेशनल शूटिंग फेडरेशन कप स्पर्धा अंडर 17 में स्वर्ण पदक हासिल किया एवम स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी से हुए सम्मानित

खेल

हाटपीपल्या मध्यप्रदेश के पार्थ टोंग्या ने नेशनल शूटिंग फेडरेशन कप स्पर्धा अंडर 17 में स्वर्ण पदक हासिल किया एवम स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी से हुए सम्मानित
हाटपिपलिया
कहा जाता रहा है खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब उसको झूठलाते हुए हाटपिपलिया जिला देवास मध्यप्रदेश पार्थ टोंग्या ने जैन जगत का एवम परिवार का नाम रोशन किया।

 

जी हा पार्थ ने नेशनल शूटिंग फेडरेशन कप स्पर्धा अंडर 17 में स्वर्ण पदक तो हासिल किया एवम स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी से सम्मानित हुए यह स्पर्धा 4 मई 2025 को पटियाला में आयोजित हुई। 
पार्थ तुलाज़ इटरनेशनल स्कूल देहरादून के छात्र हैं उनकी रुचि ने इन्हें इस कीर्तिमान तक पहुंचाया पवन चंदा टोंग्या के पौत्र एवम आनंद रुचि टोंग्या के पुत्र पार्थ की रुचि बचपन से ही निशानेबाजी में रही जिसे देखते हुए उनके माता पिता ने उन्हें शिक्षा के साथ इस दिशा में मोड़ दिया उनकी रुचि उनकी लगन उन्हें इस मुकाम तक ले आई।


पार्थ का कहना है की कॉमनवेल्थ खेलों के साथ राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में पदक लाने के साथ-साथ ओलंपिक खेलों में भी जाकर अपना प्रदर्शन दिखाकर अपना नाम और देश का नाम रोशन करना चाहता हूं।


इतना ही नहीं इतना ही नहीं कुछ दिनों पूर्व आयोजित तीरंदाजी राष्ट्रीय स्पर्धा जो देहरादून में आयोजित हुई इसमें उन्होंने विश्व स्तर पर तीरंदाजी में अपना परचम दिखाने वाले खिलाड़ियों के बीच अपना कौशल दिखाकर समाज ही नहीं अपितु संपूर्ण परिवार का नाम रोशन किया था तीरंदाजी विश्व स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली दीपिका कुमारी, विश्व स्तर पर छठवा स्थान प्राप्त करने वाली अतनु दास, विश्व स्तर पर नवा स्थान प्राप्त करने वाले तरुणदीप राय, विश्व रैंकिंग में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले धीराज बोम्मादेवरा ने ने पार्थ के प्रदर्शन को सराहा एवं तारीफ की।

पार्थ को प्रशिक्षण देने वाले जाने-माने कोच सचिन वेदेवान भी पार्थ की लगन की जमकर तारीफ करते हैं उनका कहना है कि एक दिन यह देश समाज एवं परिवार का नाम रोशन करेगा।

 

 

आपको बता दे की पार्थ एक धर्मनिष्ट परिवार से हैं उनके दादा श्री पवन टोंग्या दयोदय गौशाला हॉटपिपलिया के अध्यक्ष भी हैं कपार्थ तुलास इंटरनेशनल स्कूल देहरादून में अध्ययन करते हुए वे वहा रहकर पूर्णतया जैनत्व नियमों का पालन करते हुए अध्ययन कर रहे हैं।
मुनि श्री 108 निसंग सागर जी महाराज के आशीर्वाद से इन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा निरंतर मिलती रहती है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *