कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैशः कोई दिखा गया नया घर बनाने का सपना, कोई बच्चों से कर गया छुट्टियों में घुमाने का वादा…

खेल देश बिज़नेस मनोरंजन राजनीति राज्य विदेश

महज 7 मिनट बाद उनका हेलिकॉप्टर लैंड करने वाला था, पर नियति को कुछ और ही मंजूर था। हेलिकॉप्टर आग का गोला बनकर जमीन पर गिरा और अचानक चकनाचूर हो गया। इस तरह सेना के 12 जांबाज असमय ही काल के मुंह में समा गए। वे असाधारण लोग थे, महान योद्धा थे और उनकी वीरता की कहानी कहते थे खुद उनके कंधों पर सजे मेडल। बुधवार को तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले ऐसे ही कुछ वीरों की कहानी यहां पढ़ें..

पिता का बुरा हाल, बोले- इक बारी आवाज तां दे दे मैनूं

हेलिकॉप्टर क्रैश में नायक गुरसेवक सिंह भी शहीद हो गए। पंजाब के तरनतारन में डोडे सोढियां गांव में मातम है। गुरसेवक सिंह छुट्टी के बाद दो हफ्ते पहले ही काम पर लौटे थे। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सिंह के परिवार में उनके पिता कबल सिंह, पत्नी जसप्रीत कौर, बेटियां सिमरतदीप कौर (9), गुरलीन कौर (7) और बेटा फतेहदीप सिंह (3) शामिल हैं। सिंह के पांच भाई और दो बहनें भी हैं। गुरसेवक सिंह के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से उनकी पत्नी जसप्रीत कौर सदमे में हैं। वह बार-बार अपने तीनों बच्चों से यही कहती हैं कि पापा का फोन जल्दी आ जाएगा। वह जरूरी मीटिंग में बिजी हैं। पिता कबल सिंह भी बेटे की शहादत की खबर सुनकर सदमे में हैं। वह रो-रोकर बेटे को पुकारते हुए कह रहे हैं, ‘सेवका तूं कित्थै चला गया? इक बारी आवाज तां दे दे मैनूं।’ उन्होंने बताया कि गुरसेवक सिंह ड्यूटी पर रहते हुए भी लगभग हर रोज फोन पर उनसे बात कर लेता था। हमेशा पूछता था कि क्या कर रहे हो? खेत में जा आए या नहीं? दवाई ले ली क्या? जब उसका फोन आता तो ऐसा लगता मानो वह घर पर ही है। दो दिन से उससे बात नहीं हुई तो लग रहा है कि वह शायद नहीं रहा।

​पिता को देना था बर्थडे सप्राइज, मां की आंखों का ऑपरेशन कराना था

आगरा के रहने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान अपने घर के इकलौते बेटे थे। उनकी चार बहने हैं। परिवार को कहना है कि 31 दिसंबर को वह अपने पिता सुरेंद्र सिंह के जन्मदिन पर आगरा आने वाले थे। पूरी प्लानिंग हो गई थी और सरप्राइज पार्टी की तैयारियां की जा रही थीं। इस बार पार्टी में पृथ्वी सिंह का अपने परिवार के साथ आना लगभग तय था। उनके निधन की खबर सुनकर घर में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी बहन मीना ने बताया कि रक्षाबंधन पर पृथ्वी घर आए थे। वह हमेशा फोन पर वह संपर्क में रहते थे। तीन दिन पहले ही मां सुशीला चौहान की आंख का ऑपरेशन कराने को लेकर पिता से बात हुई थी। पृथ्वी ने आगरा के मिलिट्री हॉस्पिटल में मां के आंख के इलाज के लिए कहा था, लेकिन उससे पहले ही पृथ्वी उनकी आंखों से ओझल हो गए। बेटे की तस्वीर हाथ में लिए सुबकते पिता ने बताया कि बेटा बचपन से ही आसमान की ऊंचाइयों को छूना चाहता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। पृथ्वी सिंह की शादी 2007 में हुई थी। उनकी 12 साल की एक बेटी आराध्या और 9 साल का बेटा अविराज है। पृथ्वी ने छठी कक्षा में सैनिक स्कूल रीवा में दाखिला लिया। वहीं से वह एनडीए में चुन लिए गए। 2000 में उनकी वायुसेना में जॉइनिंग हुई थी। पृथ्वी को पहली तैनाती हैदराबाद में मिली थी। इसके बाद वे गोरखपुर, गुवाहाटी, उधमसिंह नगर, जामनगर, समेत कई दूसरे एयरफोर्स स्टेशनों पर भी तैनात रहे। उन्हें एक वर्ष की विशेष ट्रेनिंग के लिए सूडान भी भेजा गया था। वह अनुभवी पायलट थे। वर्तमान में वह कोयंबटूर के पास एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में रह रही उनकी सबसे बड़ी बहन शकुंतला ने टीवी पर खबर देखकर पृथ्वी की पत्नी कामिनी को फोन किया, तब परिवार को उनकी शहादत की जानकारी मिली। (अनिल शर्मा आगरा से)

​अगले महीने ही मेजर जनरल बनने वाले थे

ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर सीडीएस बिपिन रावत के डीए थे। उनका प्रमोशन हो गया था और वह अगले महीने ही मेजर जनरल का रैंक पहनने वाले थे। वह सेकंड जनरेशन के आर्मी ऑफिसर थे। उनके पिता भारतीय सेना से ब्रिगेडियर के पद से रिटायर हुए। ब्रिगेडियर लिड्डर दोस्तों के बीच टोनी के नाम से जाने जाते थे। उनकी पत्नी गीता पेशे से टीचर हैं और उनकी बेटी 12वीं क्लास में हैं। हरियाणा निवास ब्रिगेडियर लिड्डर सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजे जा चुके थे। वह जम्मू-कश्मीर राइफल में कमिशन हुए थे। उन्होंने जम्मू कश्मीर राइफल की सेकंड बटालियन कमांड की थी। उन्होंने एलएसी पर भी ब्रिगेड कमांड की थी। बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी ब्रिगेडियर लिड्डर को याद किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमने नैशनल डिफेंस अकेडमी में एक साथ प्रशिक्षण लिया। हमने कश्मीर में एकसाथ आतंकियों से लड़ाई लड़ी। आज भारत ने अपने सबसे प्रतिभाशाली और सबसे बहादुर अधिकारियों में से एक को खो दिया है और मैंने एक दोस्त खो दिया है। एक सैनिक, देखभाल करने वाला पति और प्यार करने वाला पिता, आपको याद किया जाएगा, टोनी।’

​‘गर्मियों की छुट्टियों में किया था घुमाने का वादा’

क्रैश में जान गंवाने वाले हवलदार सतपाल राय के दार्जिलिंग स्थित घर में लोगों की भीड़ लगी हुई है। उनके घर में उनकी पत्नी, बेटी और एक बेटा है। सतपाल राय की पत्नी ने कहा कि वह आखिरी बार दीवाली के दौरान घर आए था। उन्होंने कहा, ‘वह अप्रैल में फिर से घर आने वाले था और उन्होंने हमें किसी जगह पर घुमाने का वादा किया था।’ राय परिवार के घर के एक पड़ोसी ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर आज तकदह पहुंचने की संभावना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए राय की मां को पत्र लिखा है। ममता ने लिखा, ‘मैं दुर्घटना में दिवंगत हवलदार सतपाल राय के आकस्मिक निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।’ राय सीडीएस रावत की निजी सुरक्षा में तैनात थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए राय के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। ममता बनर्जी ने कहा, ‘पहाड़ के इस वीर सपूत का निधन एक अपूरणीय क्षति है। हम बंगाल के वीर सपूत सतपाल राय के बलिदान को हमेशा याद रखेंगे।’ (पीटीआई)

अपना एक नया घर बनाने का सपना अधूरा ही रह गया

एमआई-17 हेलिकॉप्टर में सवार 38 वर्षीय प्रदीप का सपना अब कभी पूरा नहीं हो पाएगा। जूनियर वॉरंट अधिकारी प्रदीप वायुसेना में फ्लाइट गनर थे और सुलूर से हेलिकॉप्टर में सवार हुए थे। त्रिशूर के रहने वाले, प्रदीप पिछले हफ्ते के अंत तक अपने बीमार पिता के पास थे। वह सप्ताह के लिए ब्रेक पर आए थे। प्रदीप के एक पड़ोसी ने कहा, ‘वह हमेशा पड़ोस में सभी काम में सबसे आगे रहते थे। जब वह आखिरी बार छुट्टी पर आये थे, तो वह ज्यादातर अपने बीमार पिता के साथ रहते थे।’ एक पड़ोसी के अनुसार, प्रदीप अपने घर के पास जमीन खरीदने के बाद एक नया घर बनाना चाहते थे। क्योंकि दो साल में वह रिटायर होने वाले थे। प्रदीप का गांव अब अपने चहेते बेटे के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है और ग्रामीणों को उम्मीद है कि शुक्रवार को अंतिम संस्कार हो सकता है। पिछले हफ्ते के अंत में ही वह ड्यूटी पर लौटे थे और ड्यूटी में शामिल होने के चार दिन बाद हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। 2002 में, प्रदीप एक हथियार-फिटरके रूप में आईएएफ में शामिल हुए और फिर एक एयर क्रू बन गए। जब केरल ने एक सदी में सबसे भीषण बाढ़ देखी तो उन्होंने हेलिकॉप्टर दस्ते में शामिल होने का विकल्प चुना, जो राज्य के विभिन्न स्थानों पर बचाव कार्यों में लगा हुआ था। इस प्रयास के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा उनकी सराहना की गई थी। बुधवार की देर रात तक यह खबर नहीं आई थी कि प्रदीप हेलिकॉप्टर में सवार थे और तब से त्रिशूर में उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। (आईएएनएस)

गांव के स्कूल में होगा संस्कार, प्रतिमा लगाई जाएगी

वायुसेना के स्कवॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह के निधन की खबर जैसे ही राजस्थान के उनके गांव में पहुंची, वहां मातम छा या। झूंझनूं जिले के परदाना खुर्द गांव में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियों शुरू कर दी गई। सरपंच उम्मेद सिंह राव ने बताया, ग्रामीणों ने सिंह का अंतिम संस्कार गांव के महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय के मैदान में कनरे का फैसला लिया है। उनकी वहां प्रतिमा भी लगाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने विद्यालय के मैदान में दाह संस्कार करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। स्कवॉड्रन लीडर सिंह के पिता नोसैना से रिटायर हुए हैं और उनके कई चचरे भाई भी अलग-अलग सशस्त्र बलों में सेवारत हैं। उनके पिता और अन्य परिजन जयपुर में रहते हैं जबकि उनके अनेक रिश्तेदार अब भी इसी गांब में रहते हैं। उन्होंने बताया, यह गांव के सभी लोगों के लिए बहुत दुखद खबर है। जैसे ही कुलदीप के निधन की पुष्टि हुई उनके परिजनों ने गांव पहुंचना शुरू कर दिया। उन्होंने बता, पूरा गांव सिंह की अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने में लगा हुआ है। (पीटीआई)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *