रामगंजमंडी के वेदांश जैन ने जैन समाज को एवम रामगंजमंडी को किया गौरवान्वित
रामगंजमंडी
शनिवार की बेला में रामगंजमंडी नगर को गौरवान्वित होने का स्वर्णिम अवसर मिला रामगंजमंडी नगर के हेमंत मेघा जैन एडवोकेट के पुत्र वेदांश जैन ने इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया।
जैसे ही सूचना परिवार जन को मिली उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा नगरवासी भी इस खुशी की सूचना काफी हर्षित है। यह वेदांश की कड़ी मेहनत का नतीजा है वेदांश ने
लगभग सात साल तक इसके लिए विशेष प्रशिक्षण लिया द रे मार्शल आर्ट रामगंजमंडी में इसका प्रशिक्षण लिया उनके कोच रवि प्रजापति ने प्रशिक्षित किया।

इसका श्रेय वेदांश जैन ने प्रभु शांतिनाथ की अनुकम्पा, दादा दादी
नेमीचंद जैन,कैलाशी बाई ,माता पिता हेमंत मेघा जैन की आशीष को दिया उन्होंने बताया की मुझे सफलता के शिखर तक लाने में मेरे कोच रवि प्रजापति ने काफी मेहनत की और मुझे प्रशिक्षित किया उसी का परिणाम है कि सफलता ने मेरे कदम चूमे वे अभी 9वी कक्षा मे शिक्षारत हैं। शिक्षा के साथ खेल में भी अपने आप को आगे लाना चाहते हैं।

कुछ लोग कहते हैं कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे

बनोगे खराब लेकिन उसको झुठलाते हुए इसके विपरीत उन्होंने शिक्षा के साथ खेल में भी अपनी प्रगति की।


अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

