पुण्योदय अतिशय क्षेत्र कोटा के दर्शन कर एवम भव्यता को देख रामगंजमंडी के श्री लोकेश खंडेलवाल एवं पुरुषोत्तम खत्री हुए भाव विभोर

धर्म

पुण्योदय अतिशय क्षेत्र कोटा के दर्शन कर एवम भव्यता को देख रामगंजमंडी के श्री लोकेश खंडेलवाल एवं पुरुषोत्तम खत्री हुए भाव विभोर
रामगंजमंडी
पूज्य गुरुदेव निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव 108 श्री सुधा सागर महाराज के जहां चरण पड़ जाते हैं वह क्षेत्र तो यूं ही एक तीर्थ का रूप ले लेता है वहीं जहां वर्षा योग हो जाए तो वहां आनंद ही आनंद होने लगता है। 

ऐसा ही पावन क्षेत्र पुण्योदय अतिशय क्षेत्र कोटा दादाबाड़ी जो गुरुदेव की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से एक दिव्य रूप ले चुका है और यहां गुरुदेव का वर्षा योग भी संपन्न हुआ है पूज्य गुरुदेव के द्वारा जिस क्षेत्र की परिकल्पना और जिस क्षेत्र को अपना आशीष दिया है वह क्षेत्र को देख जैंनतर बंधु अपने आप को इन क्षेत्रों पर जाकर अपने आप को धन्य एवं गदगद महसूस करते हैं।

 

 

ऐसा ही आज के पावन दिन हुआ जब कोटा स्टोन स्मॉल स्केल स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल एवं प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी श्रीमान पुरुषोत्तम खत्री पुण्योदय अतिशय क्षेत्र दादाबाड़ी कोटा पहुंचे एवम उनके साथ श्रीमान अजय सांवला आनद ठोरा भी पहुंचे।जैसे ही ये वहां पहुंचे क्षेत्र कमेटी की ओर से अध्यक्ष श्री जंबू जैन ने उनका माला पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। जब इन दोनों ने मूलनायक भगवान के दर्शन किए तो अभिभूत हुए एवं क्षेत्र को देखा और वहां की प्रतिमाओं को देख काफी अभिभूत हुए उन्होंने कहा कि यहां आकर एक नई ऊर्जा का संचार हमारे जीवन में हुआ है। निश्चित रूप से गुरुदेव ने एक अनंत कृपा भक्तों पर की है। सचमुच हमारे जीवन के लिए आज अमूल्य क्षण थे।

 

 

 

कोटा जिले में इतना अभूतपूर्व क्षेत्र का निर्माण हुआ है। इन्होंने क्षेत्र कमेटी का भी आभार प्रकट करते हुए कि यहां की व्यवस्था काफी सराहनीय है। इस क्षेत्र की दिव्यता और भव्यता के विषय में उन्होंने कहा कि हमने जब भगवान आदिनाथ की प्रतिमा को देखा तो हमारे अंदर एक अलग ही चेतना जाग्रत हुई। निश्चित रूप से यह स्थान काफी ऊर्जा से भरा हुआ है और मूल नायक भगवान के परिसर में पहुंचकर तो अलग ही ऊर्जा आती है। प्रतिमा को देख लगता है कि बस ऐसे एक टक निहारते रहे।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *