जाप्यानुष्ठान में शुद्धि आवश्यक विज्ञमति माताजी

धर्म

जाप्यानुष्ठान में शुद्धि आवश्यक विज्ञमति माताजी
एटा
णमोकार अनुष्ठान की पावन श्रृंखला में पुरानी बस्ती स्थित बड़े मंदिर जी चल रहे अखंड णमोकार महामंत्र अनुगूंज के दौरान मंगलवार को भारत गौरव सम्यक ज्ञान शिरोमणि, रत्नत्रय चंद्रिका आर्यिका 105 श्री विशुद्धमती माताजी एवं प्रज्ञा पद्मिनी पट्ट गणिनी आर्यिका105 श्री विज्ञमती माताजी ससंघ के सानिध्य में अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात माताजी ने श्रावकों को बताया कि णमोकार मंत्र का जाप करने के लिए सर्वप्रथम आठ प्रकार की शुद्धियों का ध्यान रखना चाहिए जिसमें क्रमशः द्रव्य शुद्धि,क्षेत्र शुद्धि ,समय, आसन, विनय, मन, वचन और काय शुद्धि हैं, प्रतिदिन व्यक्ति 108 प्रकार के पाप करता है अतः 108 बार मंत्र का जाप करने से उन पापों का नाश हो जाता है! प्रातः मध्यान्ह एवं संध्या समय कम से कम 45 मिनट तक लगातार इस महामंत्र का जाप शांतिपूर्वक आकुलता रहित होकर करना चाहिए! वर्तमान में भी श्रद्धापूर्वक इस महामंत्र के जाप से अनेकों श्रद्धालुओं को अलौकिक सिद्धियां प्राप्त हुई है!

 

 

 

वही इन मागलिक पलो में गुरु विमल महिला परिवार ने सुंदर सुसज्जित अर्घ गुरु मां को समर्पित कर णमोकार मंत्र पाठ की व्यवस्था संभाली, कु० दर्शिका जैन की सुंदर नृत्य प्रस्तुति पर सभी ने जमकर तालियां बजाई! उससे पूर्व रात्रि में श्री गुरु विमर्श परिवार ने पूर्ण भक्ति के साथ अखंड णमोकार महामंत्र का पाठ किया ,

 

इस अवसर पर श्रीमान योगेश जैन पंचायत अध्यक्ष, पंकज जैन मंत्री, धवल जैन, संजू ड्रेसेज , अन्नू जैन, विक्की जैन, रिंकू जैन,विवेक जैन,विमर्श ऋषभ जैन, शशांक जैन, रजत जैन, अनूप जैन, हर्ष जैन, आयुष जैन अक्षत जैन ,आकाश जैन,विदित जैन, श्रीमती नेहा जैन, मीता जैन, रानी जैन, दीप्ति जैन, शिल्पी जैन, सीमा जैन, मोनी जैन, शताक्षी जैन, प्रियंका जैन, वसुधा जैन, शालिनी जैन, शोभा जैन, आशी जैन ,रेखा जैन ,नीतू जैन,आदि लोग मंदिरजी में उपस्थित थे!

 

जैन महिला संगठन की अध्यक्षा बबिता जैन प्रेरणा ने बताया कि 3 अक्टूबर दिन गुरुवार को माता जी के सानिध्य में बृहद जाप्य अनुष्ठान किया जाएगा जिसमें आधि व्याधि ग्रसित, आर्थिक

 

 

संकट, शारीरिक कष्ट ,व्यापारिक संकट आदि दूर करने हेतु श्रावक विशुद्धि पूर्वक जाप्यानुष्ठान में सम्मिलित होकर पुण्यार्जन करेंगे! प्रातः 6:15 पर सकलीकरण, यंत्र स्थापना, कलश स्थापना ,दीप प्रज्वलन, जाप्य अनुष्ठान प्रारंभ होगा, प्रातः 7:15 पर भक्तामर स्तोत्र पाठ एवं सभी कार्यक्रम श्री दिगंबर जैन पद्मावती पुरवाल पंचायत के तत्वाधान में पुरानी बस्ती स्थित बड़े मंदिर जी में आयोजित किये जाएंगे ,उन्होंने सभी से समय पर मंदिर की पहुंचने का आह्वान किया है!
बबिता जैन एटा से प्राप्त जानकारी संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *