मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ने समाधि की ओर अग्रसर 75 वर्षीय श्रीमति विमला देवी को दस प्रतिमा देकर चैतन्य श्री नाम दिया

धर्म

मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ने समाधि की ओर अग्रसर 75 वर्षीय श्रीमति विमला देवी को दस प्रतिमा देकर चैतन्य श्री नाम दिया
इंदौर
मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज ने समाधि की ओर अग्रसर कोयला परिवार विलासपुर की श्रीमति विमला देवी उम्र 75 वर्षीय को दस प्रतिमा देकर चैतन्य श्री नाम दिया एवं उनको तथा उनके परिवार को संबोधित करते हुये कहा कि अंत समय यदि अस्पताल में आयु पूर्ण हो जाती है, तो क्या करते हो दो बूंद आंसू बहा लेते हो आप लोगों ने तथा उन्होंने जो सल्लेखना पुर्ण देह त्याग का जो निर्णय लिया वह स्वागत योग्य है।

 

मुनि श्री ने कहा कि इस देह को मृत्यु महोत्सव के रूप में सचेत अवस्था में रहकर अपने परिणाम को संभाला इस माध्यम से उन्होंने देश को संबोधित करते हुये कहा कि यह लक्ष्य तो हम सभी का होना चाहिये इसे शोक का निमित्त न बनाकर यह मानना चाहिये कि हम सभी का समाधि मरण हो।

 

उपरोक्त जानकारी देते हुये धर्म प्रभावना समिति के प्रवक्ता अविनाश जैन ने बताया कोयला परिवार के विलासपुर भोपाल

 

 

नागपुर, पूना,चंद्रपुर,कटनी, से आये सभी सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे।उन्होंने मुनि श्री को श्री फल अर्पित करते हुये आशीर्वाद लिया।

संकलित जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *