14 सितंबर को विशाल जैन संगीतमय हाऊजी एवम् सम्मान समारोह होगा आयोजित

धर्म

14 सितंबर को विशाल जैन संगीतमय हाऊजी एवम् सम्मान समारोह होगा आयोजित

जयपुर।

सामूहिक जिनेंद्र आराधना संस्था और जैन सोशल ग्रुप जयपुर गोल्ड की ओर से राजस्थान की सबसे विशाल हाऊजी एवम् सम्मान समारोह का आयोजन आने वाले शनिवार 14 सितंबर 2024 को रात 7.15 बजे से मनिहारो का रास्ता स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर बड़ा दीवान जी के बड़े परिसर में किया जाएगा।

 

 

 इस आयोजन में फरमाइश की जैन संगीतमय हाऊजी पर राकेश गोधा और उनकी टीम भक्ति नृत्य के सुरम्य वातावरण में हाऊजी को संचालित करेगी। पूर्व की भांति 200 से भी अधिक पुरस्कार दीजिए जायेंगे।

 

 


समन्वयक धीरज पाटनी, संजय काला, सुरेंद्र पाटनी राजकुमार बेद और मनीष चांदवाड़ ने बताया कि इस अवसर पर हर वर्ष की भांति हजारो की संख्या में उपस्थित बंधुओ के समक्ष बड़े ही आदर और ऊर्जा से  *जैन रत्न विशिष्ट* का सम्मान पत्र वरिष्ठ

 

 

 

 

समाजसेवी महेश काला को और *जैन युवा रत्न* का सम्मान पत्र युवा समाजसेवी प्रमोद जैन पहाड़िया ( ARL वाले ) को प्रदत किया जाएगा। दोनो ही व्यक्तित्व विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से धार्मिक,सामाजिक और शैक्षणिक तथा मानव सेवार्थ गतिविधियों में बेहद सक्रियता से सेवारत है और दोनो के व्यक्तित्व और कार्यशेली अनुकरणीय है।

 

संकलित जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *