दूसरों की इच्छा के लिए जियोनिर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी

धर्म

दूसरों की इच्छा के लिए जियो निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी

दमोह

मनुष्य को दूसरों की इच्छा के लिए जीना चाहिए दूसरों की इच्छाओं की पूर्ति में आनंद की अनुभूति होती है साधु का सारा जीवन परोपकार के लिए होता है वह स्वयं के कल्याण के साथ-साथ जग के कल्याण के लिए प्रयास करता है साधु के दो बूंद गंधोदक से यदि श्रावक की बिगड़ी सुधरती है तो इसमें साधु का क्या बिगड़ता साधु सेवा इसलिए कराते हैं ताकि भक्त के हाथ पवित्र हो जाए बड़ों और दुखी लोगों की इच्छाएं पूर्ति करने से पुण्यबंध ज्यादा होता है जिस मूर्ति से दुखियों के दुख दूर होते हैं उस मूर्ति का अतिशय उतना अधिक होता है मूल नायक मूर्ति ज्यादा अतिशय कारी होती है भक्त के संकट दूर होने पर वह मूर्ति जगत पूज्य अतिशयकारी हो जाती है भक्तों की दुआओं से अतिशय बढ़ता है भक्तों की दुआओं के कारण ही आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की वाणी और चरणों में अतिशय था यद्यपि आचार्य श्री आशीर्वाद देने में बहुत कंजूस थे किंतु जिसको आशीर्वाद मिल जाता था वह अपने जीवन को धन्य मान लेता था उन्होंने एक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि जब अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने अरेस्ट कर लिया था तब उसकी एक पुरानी फोटो देखकर जिसमें वह अपने सिर पर भगवान के सिंहासन को लिए था उस फोटो को देखकर मैंने कह दिया था की दुनिया की कोई ताकत इसका मस्तक नहीं काट सकती जिसके मस्तक पर सिंहासन सहित श्रीजी विराजमान हो उसे कोई नुकसान नहीं हो सकता वह देश का मस्तक ऊंचा ही करके आएगा यही हुआ चार दिन बाद वर्धमान की सकुशल रिहाई हुई और पूरी दुनिया में देश का मस्तक उसने ऊपर कर दिया

 

 

इसके पूर्व प्रात काल निर्यापक मुनि श्री वीर सागर जी महाराज का संघ सहित एकलव्य विश्वविद्यालय के लिए बिहार हो गया मुनि श्री को विदाई देने के लिए स्वयं निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी

 

 

 

 

महाराज निर्यापक मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज के साथ सभी मुनि महाराज बुलंदी चौराहा तक आए जहां पर भक्ति पूर्वक मिलन हुआ और उसके बाद वीर सागर जी महाराज एकलव्य विश्वविद्यालय के लिए गमन कर गए जहां उनकी आहारचर्या संपन्न हुई।

सुनील जैन वेजीटेरियन से प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंज मंडी की रिपोर्ट9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *