जैन भवन काठमांडू में अखण्ड णमोकार महामंत्र जाप हर्षो उल्लास के साथ सम्पन्न
काठमांडू
जैन धर्म और जैन समाज की प्रभावना के लिए कटिबद्ध संस्था सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था नेपाल शाखा के संयोजन में जैन भवन काठमांडू में अखण्ड णमोकार महामंत्र का जाप भव्य रुप से आयोजन किया गया।
नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष-अनिता जैन सेठी ने बताया कि अखण्ड जाप रात्रि में 7 बजे से प्रारम्भ होकर सुबह 6 बजे को सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर समन्वयक अशोक कुमार बोथरा, संयोजक मालचंद लूनिया, सुमित जैन, तरुण कोचर, प्रवीण चोरड़िया ने पूरी मेहनत और लगन से कार्य कर्म को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग प्रदान किया। जाप कार्यकर्म में जैन समाज की उल्लेखनीय सहभागिता रही।
सभी ने उत्साह उमंग के साथ जोर शोर से णमोकार के पाठ किए। मध्य रात्रि में जाप को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई जिन्होंने बढ़ चढ़कर जाप में पूर्ण सहभागिता दर्ज कराई।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों में राष्ट्रीय अनुसंधान विभाग के पूर्व निर्देशक बसंत कुमार राई, श्रद्धा निष्ठ श्रावक सुमेर मल नहाटा,नेपाल जैन परिषद के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार भटेरा, निवर्तमान अध्यक्ष फुल कुमार लालवानी,जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष महावीर सिंह संचेति, पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार छाजेड़,
कन्हैया लाल सुराणा, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष राकेश बाफना,नेपाल अणुव्रत समिति के अध्यक्ष दिनेश नौलखा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोर्म के अध्यक्ष विवेक तातेड, दिगंबर जैन मन्दिर व्यवस्था कमेटी के सयोजक मुनेश जैन, मूर्ति पूजक समाज के अध्यक्ष विमल चन्द राखेचा,भरत भाई ,मुकेश भाई पंचामी, एस. आर. सिंघवी ,श्रीचंद बेगवानी, रणजीत कुमार भंसाली, सुरेन्द्र कुमार हिरावत, सुशील नाहटा,महेन्द्र कुमार डागा,रमेश कुमार नौलखा, नवरत्न मल चिण्डालिया, नवरंग नाहटा एवं प्रसन्न बैद, पवन सेठिया एवं शंकर कोठारी, मदन बेगवानी राजेन्द्र बोथरा,सुभाग मल जमड़ एवं पंकज जैन आदि की उपस्थिति रही।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट