गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज का अकोदिया में हुआ मंगल प्रवेश विधायक सज्जन सिंह वर्मा पुष्पगिरी भिंड के बिहार शुभारंभ में हुए शामिल
अकोदिया
गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज का पुष्पगिरी तीर्थ से भिंड की और मंगल विहार हो गया मंगल विहार के शुभारंभ में विधायक सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे। पूज्य गुरुदेव 30 वर्षों के बाद भिंड नगर में आगमन होगा जहां गुरुदेव के सानिध्य में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित होगा।
आज की अनुपम बेला में पूज्य श्री का संघ सहित अकोदिया मंडी में प्रवेश हुआ यह समाज जनों ने भव्य अगवानी की

पूज्य संघ का रविवार की बेला में प्रातः मंगल विहार होगा वही पूज्य गुरुदेव ने अकोदिया समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन परमात्मा की मुद्रा तुम्हें भाग जाएगी और उनकी निश्चल मूर्ति की हंसी तुम्हारे होठों पर आ जाएगी उस दिन सच्चे समेत दर्शन की भूमिका तुम्हारे जीवन में बन जाएगी। पूज्य गुरुदेव में यह नगर वासियों को आशीर्वचन शब्द कहे वही क्षुल्लक श्री 105 पर्वसागर महाराज जी द्वारा आनंद यात्रा करवाई। साथ ही गुरु भक्ति संपन्न हुई। पूज्य गुरुदेव का संघ सहित वेदी प्रतिष्ठा उपरांत पुनः पुष्पगिरी तीर्थ पर आगमन होगा
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट