भारत गौरव गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी का जयकारों के बीच जग्गा की बावड़ी जैन मंदिर में मंगल प्रवेश,व हुआ श्रीमुनिसुव्रतनाथ विधान
-रविवार को होगा लोकार्पण व पार्श्वनाथ विधान
जयपुर –
-जहाजपुर स्वस्तिधाम प्रणे़त्री,भारत गौरव,गणिनी आर्यिका श्रीस्वस्तिभूषण माताजी का मंगलप्रवेश शनिवार को आगरा रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर जग्गा की बावड़ी में जयकारों के बीच हुआ। इस दौरान आसपास का क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंग में डूबा नजर आया।

मंदिर प्रबंध समिति के मानद मंत्री सुनील बख्शी ने बताया कि माताजी विभिन्न मार्गों से होती हुई जैन मंदिर जग्गा की बावड़ी पहुंची, जहां पर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अध्यक्ष दीपचंद चौकड़ायत,मानद मंत्री सुनील बख्शी, उपाध्यक्ष प्रदीप ठोलिया,कोषाध्यक्ष सुरेश बज, संयोजक पदम चन्द संघी सहित अन्य पदाधिकारियों ने पाद प्रक्षालन व आरती उतारकर अगवानी की। इसके बाद हुई धर्म सभा से पूर्व चित्र अनावरण समाज श्रेष्ठी कुशल राव व दीप प्रज्वलन समाज श्रेष्ठी ललित अजमेरा ने किया।

हर व्यक्ति को जीवन मे त्याग धर्म को अपनाना चाहिए माताजी
इस अवसर पर माताजी ने अपने मांगलिक प्रवचनों में कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में त्याग धर्म को जरूर अपनाना चाहिए। त्याग की प्रवृत्ति जीवन को सुंदर व सुखद बनाती है। इस मौके पर शिखर चंद कासलीवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसके बाद श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ विधान सहित अनेक आयोजन हुए। भजनों की मधुर स्वर लहरियों के विधान कपिल भैया ने संपन्न करवाया। दोपहर में जहाजपुर स्वस्ति धाम के अध्यक्ष विनोद जैन टोरडी,अनिल जैन, सुरेन्द्र पाण्डया, प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा,सुनील बज,नवीन सेन जैन, आशीष छाबडा , राकेश पाटनी,सौरभ जैन आदि ने आशीर्वाद लिया।

श्री बख्शी ने बताया कि रविवार को सुबह 7 बजे से अभिषेक व शांतिधारा के बाद माताजी के मांगलिक प्रवचन के बाद नवनिर्मित हाॅल का उद्घाटन श्रावक श्रेष्ठी शांतिकुमार-ममता सौगानी जापान करेंगे।

इस मौके पर नवनिर्मित डोम का शुभारंभ पुण्यार्जक श्रावक श्रेष्ठी संजीव-चंन्द्रिका जैन,सार्थक जैन करेंगे। आहारचर्या के बाद दोपहर में 1.30 बजे श्री पार्श्वनाथ विधान व शाम को आनंद यात्रा सहित अनेक आयोजन होंगे।
संकलित अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी

