विशेष जैन पांड्या का आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री प्राप्त करने पर किया गया सम्मानित
झुमरीतिलैया
विशेष जैन पांड्या को आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री में 12 th रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल करने पर जैन समाज झुमरी तिलैया के पदाधिकारी और निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने बधाई दी। और उनको सम्मानित किया गया।
स्थानीय जैन मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित कर उनको सम्मानित किया गया। समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन पांड्या, मंत्री ललित जैन सेठी, उपाध्यक्ष कमल सेठी,उप मंत्री नरेंद्र झाझंरी ,राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, महिला समाज की अध्यक्ष नीलम सेठी, निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने संयुक्त रूप से उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उनको तिलक लगाकर, माला पहनाकर और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके माता-पिता को भी समाज द्वारा सम्मानित किया गया।
एक नजर विशेष जैन पर
पानी टंकी रोड निवासी विशेष जैन पांड्या ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता मनोज जैन और माता ममता जैन को दिया। उन्होंने कहा कि गुरुजनों के लगातार मार्गदर्शन और अथक मेहनत के बाद मुझे यह सफलता मिली। विशेष जैन बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं।
विशेष जैन पांडे ने 10th क्लास में 10 सीजीपीए एवं 12th क्लास में 95.54 प्रतिशत अंक डीएवी स्कूल के टॉपर रहे। इसके बाद उन्होंने NIT इलाहाबाद से मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की जिसमें वह टॉपर रहे। और उन्हें इसके साथ ही उन्हें गोल्ड
मेडल भी प्राप्त हुआ, इतना ही नही कैट के एग्जाम में 99 पॉइंट 83% अंक लाकर उन्हें आईआईएम अहमदाबाद में प्रवेश मिला।
यह कोडरमा जिले के लिए हर्ष की बात पिंकी जैन
उनकी इस उपलब्धि पर निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि यह कोडरमा जिले के लिए हर्ष की बात है शिक्षा के क्षेत्र में आईआईएम अहमदाबाद विश्व के मान्यता प्राप्त संस्थानों में एक है। वहां से एमबीए की डिग्री प्राप्त करना काबिले तारीफ है। आज आप को सम्मानित करके पूरा जैन समाज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर सुरेश जैन पांड्या, महावीर जैन पांड्या, सुनील जैन पांडया,संजय ठोलिया,टुन्नू छाबड़ा,मुकेश अजमेरा,मनोज सेठी,मनीष सेठी,किरण ठोलिया, प्रेम पांड्या, प्रियंका पांड्या,नमिता पांड्या मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार अजमेरा ने भी माला पहनाकर और दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी