रामगंजमंडी 21 जुलाई अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कांग्रेस ने दिया ज्ञापन 

राज्य

रामगंजमंडी 21 जुलाई अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कांग्रेस ने दिया ज्ञापन 

रामगंजमंडी तहसील क्षेत्र में पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से किसानो को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा साथ ही आबादी क्षेत्रों में अतिवृष्टि का पानी भरने से आमजन के खाद्यान्न और घरेलू सामानों को भारी नुकसान पहुंचा जिससे आमजन को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होना पड़ा है । अतिवृष्टि से परेशान किसानो और आमजन की समस्याओं को उठाते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामगंजमंडी ए और बी के संयुक्त तत्वाधान में सभी मंडल कांग्रेस कमेटी,नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन राज्यपाल महोदय को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी रामगंजमंडी को सौंपा जिसमें पिछले दिनों लगातार हुए बारिश से किसानो को दो से तीन बार तक बुवाई करनी पड़ी है जिससे भारी आर्थिक बोझ किसानो पर पड़ा है कई किसानों के खेत खाली रह गए है को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करे इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह गोयंदा ने कहा फसल बुवाई और उसके बाद के समय का नुकसान फसल बीमा के अंतर्गत आता ही नहीं है ऐसे में बीमा कंपनिया उसका कोई बीमा क्लेम नहीं देगी यही कारण है कि फसल बीमा की और किसानों का रुझान घटता जा रहा है किसानो को नुकसान का मुआवजा सरकार को देना चाहिए ।

 

 

इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गौतम ने कहा रामगंजमंडी शहर में इस मौसम में जो हालत पैदा हुए वैसे कभी नहीं हुए क्योंकि बारिश की अधिकता तो रही ही साथ ही जिम्मेदार स्थानीय निकाय और प्रशाशन ने समय पर पानी निकासी का उचित प्रबंधन नहीं किया जिसका खामियाजनां आमजन को भारी आर्थिक नुकसान सहकर उठाना पड़ा है इसका मुआवजा सरकार को देना चाहिए ।

पूर्व उपप्रधान इंटक नेता राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा रामगंजमंडी क्षेत्र मजदूर और किसान बाहुल्य है ऐसे में अतिवृष्टि से हुए नुकसान से मजदूर किसान परेशान है ऐसे में जब राम रूठ गया राज से मजदूर किसान आस लगाए है केवल फौरी सर्वे से राहत नहीं मिलेगी आर्थिक सहायता देने की आवश्यकता है ।

नगर अध्यक्ष पवन बाबेल ने कहा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मुसीबत की घड़ी में किसानो मजदूरों और नगरवासियों के साथ खड़ा है उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए और आंदोलन की आवश्यक हुआ तो किया जाएगा ।

 

 

 

ब्लॉक उपाध्यक्ष अशोक मेघवाल ने कहा सड़कों के किनारे गड्ढों में पानी भरने और सड़को की पट्टियों पर अतिक्रमण और चौड़ाई कम होने से दुर्घटनाएं बढ़ी है नूरपुरा गांव के एक युवा को इसी कारण जान गंवानी पड़ी है।

इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश सचिव चतुर्भुज अहीर ने कहा बूरनखेड़ी भीमपुरा गांव के किसान पालतू सूअरों के द्वारा फसलों को चौपट किए जाने से परेशान है इनके मालिकों को पाबंद करवाया जाना चाहिए नुकसान शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी मात्रा में हुआ है चेचट,मोड़क,सुकेत,जुल्मी,सातलखेड़ी ,खैराबाद भी प्रभावित हुए है।

 

 

इस अवसर पर पूर्व जिला सचिव रामचरण शर्मा ,नगरपालिक उपाध्यक्ष रमेश मीणा ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम सिंह भदौरिया ,ब्लॉक महामंत्री कमल गुर्जर,राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के ब्लॉक ए अध्यक्ष दिनेश तिवारी ,ब्लॉक बी अध्यक्ष नरेश मीणा , मंगलम सीमेंट इंटक अध्यक्ष राजीव चौहान ,पूर्व अध्यक्ष जगदीश पोरवाल ,मंडल अध्यक्ष खैराबाद जसवंत मीणा,सातलखेड़ी मंडल अध्यक्ष सावन ललावत ,सुकेत मंडल अध्यक्ष प्रहलाद राठौर,मोड़क गांव मंडल अध्यक्ष संजय ओरा,अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष नदीम बेग,ब्लॉक ,ब्लॉक महासचिव श्याम आचार्य,सचिव मनीष पारेता,पंचायत अध्यक्ष कुम्भकोट मनोहर सिंह सिसोदिया , कुदायला पंचायत अध्यक्ष पवन मीणा ,अरनिया कला पंचायत अध्यक्ष राजाराम गुर्जर ,मंडा पंचायत अध्यक्ष अंतिम मेघवाल ,क्रय विक्रय सहकारी समिति डायरेक्टर गिरिराज मीणा,गांधी अहिंसा विभाग के तहसील संयोजक सत्यनारायण खटीक ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता फारुख अहमद ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस अवसर पर सुरेश माली , ओम गोचर ,धनराज यादव ,कपिल नामदेव ,महेंद्र सिंह हाड़ा ,नूर मोहम्मद, छीतर लाल गुर्जर ,कमलेश नामदेव ,ब्लॉक सोशल मीडिया संयोजक राहुल सरसिया ,रऊफ शेख,रामदेव चोपदार , सैयद महफूज अली ,अशरफ अली ,सुरेंद्र सिंह शक्तावत ,रमेश चौधरी ,धर्मेंद्र जादौन ,जयप्रकाश मेघवाल ,घनश्याम ,जगदीश ,पूरणमल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

ज्ञापन से पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने लगभग 2 घंटे उपखंड कार्यालय के सम्मुख धरना दिया जहां सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं किसानो को संबोधित किया तत्पश्चात रैली के रूप में उपखंड अधिकारी रामगंजमंडी को ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *