उपाध्याय श्री विशेष सागरजी महाराज का नगरमें मंगल प्रवेश।
सनावद–
:गणाचार्य 108 श्री विरागसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य उपाध्याय श्री विशेष सागर जी महाराज ससंघ (3 पिच्छी) का मंगल प्रवेश धर्मनगरी सनावद में शनिवार 10 मई 2025 को प्रातः 8:00 बजे बड़वाह की ओर से हुआ।
सन्मति जैन काका ने बताया की सभी समाजजनों से मुनिश्री की मंगल अगवानी त्रिकोण चौराहा इंदौर रोड पर पहुंचकर अगवानी की ।
मुनि सेवा समिति अध्यक्ष मुकेश जैन बताया की बताया की उपाध्याय श्री विशेष सागर जी महाराज ससंघ इंदौर से विहार कर के नगर
में मंगल प्रवेश कर के नगर के सभी जैन मंदिरों के दर्शन किए तत्पश्चात मुनि संघ के मंगल प्रवचन आचार्य श्री शांति सागर वर्धमान देशना संत निलय में अपनी देशना से कृतार्थ किया पश्चात उपाध्याय मुनिसंघ की आहारचर्या नगर में संपन्न हुई।
मुनि श्री को आहार दान का अवसर पवन कुमार धनोते परिवार एवं संतोष कुमार ,बाकलीवाल परिवार को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर हेमंत काका,प्रशांत जैन, मुकेश जैन,रिंकेश जैन, सरल जटाले,हर्षित जैन, निमिष जैनआशीष झांझरी, कमलेश भूच,राकेश जैन, सलित जैन,बसन्त पंचोलिया,अजय जैन पटवारी , विधान जैन,चिराग लश्करे सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे
संकलित जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312