सीकरी के गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल में हुई भगवान ऋषभदेव के जीवन पर विभिन्न प्रतियोगिताएं
सीकरी
कस्बा सीकरी के गर्ल्स स्कूल में जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान ऋषभदेव के जन्म व तप कल्याणक के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।विद्यालय की प्रिंसिपल अरूणा जैन जी ने बताया कि राजस्थान सरकार के आदेशानुसार विद्यालय में भगवान ऋषभदेव के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता व चार्ट बनाओ प्रतियोगिता कराई गई जिसमें कई छात्राओं ने भाग लिया और भगवान ऋषभदेव के जीवन पर निबंध व चार्ट के माध्यम से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जैन युवा परिषद व धर्म जागृति संस्थान के पुष्पेन्द्र जैन सीकरी ने विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राजस्थान सरकार ने भगवान ऋषभदेव के जन्म व तप कल्याणक के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण राजस्थान के राजकीय व निजी विद्यालयों में 10 मार्च से 20 मार्च तक की अवधि में ऋषभदेव भगवान के जीवन पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित कराएं जाने का आदेश जारी किया है। जिसके लिए हम राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते है ।