राष्ट्रसंत आचार्य श्री 108 पुलक सागर महाराज सानिध्य में 23 मार्च को सलूंबर में मनाया जाएगा आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव

धर्म

राष्ट्रसंत आचार्य श्री 108 पुलक सागर महाराज सानिध्य में 23 मार्च को सलूंबर में मनाया जाएगा आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव
सलूंबर
राष्ट्र संत आचार्य श्री 108 पुलक सागर महाराज के सानिध्य में 23 मार्च को 1008 श्री भगवान ऋषभदेव का जन्म कल्याणक महोत्सव भक्ति उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

महामंत्री श्रीमान प्रभुलाल जैन पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन क्रम में सर्वप्रथम प्रातः 8:00 बजे श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नागदा बाजार से श्रीजी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा नागदा बाजार, होली चौक, गांधी चौक से आजाद मोहल्ला, रावली पोल होते हुए तालाब पर 10:00 बजे पहुंचेगी।

इसी क्रम में यही पर आचार्य श्री के प्रवचन प्रातः 10:30 बजे से 11:00 तक संपन्न होंगे। प्रवचन उपरांत तालाब की पाल से शोभा यात्रा पुनः नागदा आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेगी जहां शोभायात्रा का समापन होगा एवम इसके उपरांत शक्ल जैन समाज का स्नेहभोज होगा जिसका सौभाग्य शाह केशवलाल हरचंद भीमावत परिवार सलूंबर को प्राप्त हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *