घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ सिद्धचक्र महामंडल विधान का हुआ शुभारंभ मंडल जी का मांडना एवं सुंदर रंगोली रही आकर्षण का केंद्रबिंदु
रामगंजमंडी
सिद्धों की आराधना करने हेतु सिद्धचक्र महामंडल विधान का सोमवार की बेला में श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शुभारंभ हो गया।

शुभारंभ के क्रम में सर्वप्रथम मूलनायक श्री शांतिनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा करी गई तत्पश्चात मूलनायक भगवान के समक्ष देवआज्ञा ली गई एवं सर्वशुद्धि हेतु घटयात्रा निकाली गई। घटयात्रा में बैंड बाजो के साथ मंदिर की परिक्रमा की गई जिसमें महिला शक्ति मस्तक पर मंगल कलश लेकर चल रही थी साथ ही पुरुष वर्ग जैनध्वज लेकर चल रहे थे।

घटयात्रा उपरांत प्रतिष्ठाचार्य के रूप में पंडित श्री जयकुमार जैन शा निशांत टीकमगढ़ का सम्मान एवं विधान का निर्देशन करने हेतु उन्हें आचार्य निमंत्रण दिया गया इसी के साथ-सह प्रतिष्ठाचार्य के रूप में श्रीमान संतोष जैन एवम श्री प्रशांत जैन आचार्य को भी सम्मान करते हुए निवेदन किया गया।






इस अवसर पर संगीतकार श्री रामकुमार जैन एंड पार्टी दोराहा जो इस महामंडल विधान में संगीत स्वर लहरिया बिखेरगे उनका भी स्वागत किया गया।
पंडित श्री जयकुमार जैन निशांत के निर्देशन में विधि विधान के साथ ध्वजारोहण किया गया यह अनुष्ठान 8 दिन चलेगा। यह महामंडल विधान स्वर्गीय श्री जयकुमार विनायका, स्वर्गीय श्री मानकुंवर बाई विनायका रामगंजमंडी की प्रेरणा से श्रीमान दिलीप कुमार, कमल कुमार, अरुण कुमार, संजय कुमार विनायका परिवार रामगंजमंडी के द्वारा किया जा रहा हैं।
ध्वजारोहण उपरांत पात्र शुद्धि, , जाप्य स्थापना, भूमि मंडप, वेदी शुद्धि, पंडाल शुद्धि, उसके बाद भगवान को विराजमान कर अभिषेक एवं शांति धारा की गई। मंडल पर चार मुख्य कलश, अष्ट प्राप्तिहार्य, पंचमेरू, ध्वजाएं एवम अखंड दीप ज्योति प्रज्वलित की गई। महामंडल विधान के अंतर्गत सम्मेद शिखर तीर्थ की बनाई गई रंगोली एवं सिद्ध चक्र महामंडल विधान का बनाया गया मांडना आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। मंदिर में की गई आकर्षक सजावट सभी का मन मोह रही है।
समस्त क्रियाएं विधि विधान के साथ संपन्न होने के उपरांत नित्य नियम पूजन की गई एवं सिद्धों की आराधना करते हुए सिद्ध चक्र महामंडल विधान करते हुए आठ अर्घ्य समर्पित किए गए। महामंडल विधान में प्रख्यात भजन गायक कलाकार रामकुमार जैन एंड पार्टी दोराहा ने अपनी स्वर लहरियां बिखेरी। प्रतिदिन संध्या की बेला में श्रीजी की आरती, सिद्ध चक्र महामंडल विधान की आरती एवं भक्ति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। एवं पंडित श्री जय कुमार जैन निशांत के मंगल प्रवचन होंगे। एवं प्रश्न मंच भी किया जाएगा। प्रतिदिन प्रातः की बेला में सुबह 6:00 से 6:45 तक पंडित श्री जयकुमार जैन निशांत टीकमगढ़ द्वारा ध्यान करवाया जाएगा।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312