समस्त जैन समाज से अपीलसमस्त अध्यक्ष/मंत्री/पदाधिकारी/सदस्यगण सकल जैन समाज राजस्थान
सादर जय जिनेंद्र,
आपकी कुशलता की कामना करते हुए एक निवेदन है कि अब भगवान श्री ऋषभदेव (आदिनाथ) के जन्म कल्याण पर सार्वजनिक अवकाश की मांग प्रबल होने लगी है। इस महत्वपूर्ण कार्य में आप सबके सहयोग की आवश्यकता है। आप भी स्थानीय स्तर पर इस आशय का एक मांग पत्र राज्य सरकार के नाम जरुर दें जिससे कि सफलता मिल सके।अल्पसंख्यक समुदाय का हिस्सा होने के नाते सरकार की जिम्मेदारी है कि हमारे हितों की रक्षा करें। अन्य समुदायों के अवकाश का कुछ विवरण निम्न प्रकार है।
मुस्लिम समुदाय*:- चार अवकाश
ईदुल फितर,ईदुल अजहा, मोहर्रम,बारावफात
सिख समुदाय :- दो अवकाश
गुरु नानक जयंती,गुरु गोविंद सिंह जयंती
*क्रिश्चियन समुदाय*;- दो अवकाश
गुड फ्राइडे, क्रिसमस डे
जैन समुदाय* :- मात्र एक
महावीर जयंतीऋषभदेव ( आदिनाथ जयंती) चैत्र कृष्णनवमी को प्रतिवर्ष सार्वजनिक अवकाश किया जाए।उक्त मांग में आप सबके सहयोग की महती आवश्यकता है। निश्चित रूप से भगवान ऋषभदेव ने ही सी मसी कृषि का संदेश दिया। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भी भगवान आदिनाथ हैं। ऐसे में सभी को इसकी मांग उठाना चाहिए की भगवान ऋषभदेव के जन्म कल्याणक के दिन अवकाश हो।
संजय जैन बड़जात्या कामा