– जयपुर के युवा कलाकार अजय जैन ने पाताल लोक सीज़न 2 में छोड़ी अपने अभिनय की छाप।
जयपुर
जयपुर रंगमंच से जुड़े युवा अभिनेता अजय जैन ने वेब सीरीज़ पाताल लोक सीज़न 2 में बाजोरिया की भूमिका निभाई है।
अजय जैन ने बताया कि
‘पाताल लोक’ सीजन 2 का निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया है। यह सीरीज क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के बैनर तले बनी है। ‘पाताल लोक’ सीजन 2 -जनवरी 17 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है।
इस सीरीज में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे बड़े कलाकार कलाकारों ने अभिनय किया है।
साथ ही अजय ने बताया कि उन्होंने 24 वर्षों से जयपुर थियेटर में सक्रिय है उन्होंने अब तक इनक्रेडिबल इण्डिया, अफ़वाह, सास बहू ओर फ्लेमिंगो, पाताल लोक सीज़न 2,थ्री देव,बाबा ब्लैकशिप,क्रश कोर्स, भोभर,भवानी, क्राइम पेट्रोल,घूँघट, ऐसी दीवानगी, घर एक मंदिर,प्यार तूने क्या किया,सावधान इंडिया जैसे प्रोजेक्ट्स में अभिनय किया है।
जैन की मार्च में राजस्थानी वेब सीरीज़ हुंकार एवं शॉर्ट फिल्म चप्पल आने वाली है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312