मन” को साधना ही सबसे बड़ी साधना है प्रमाण सागर महाराज
इंदौर
‘संयमपूर्ण जीवन का मतलब है” स्वस्थ और व्यवस्थित तथा संतुलित जीवनशैली” जैसे दीपक की लौ पर चिमनी रख देने से “लौ” की सुरक्षा हो जाती है तथा प्रकाश बढ़ जाता है,उसी प्रकार जिसकी अंतस चेतना में “संयम” रूपी प्रकाश जाग जाता है,उस जीवन ज्योत की चंचलता को रोकने तथा उसे स्थाई और घनीभूत बनाये रखने के लिये मन से “संयम” धारण किया जाता है,अभी आप सभी की दिनचर्या और तौर तरीका बदल गया उस तपस्या का कोई अर्थ नहीं,जिसमें “मन”का संयम न हो”मन” को साधना ही सबसे बड़ी साधना है” जीवन की धारा को एक निश्चित दिशा और नियंत्रित वेग में प्रवाहित करने का नाम ही संयम है।
उपरोक्त उदगार मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ने प्रातःकालीन धर्म सभा में पर्वराज पर्युषण के छटे दिवस सुगंध दशमी को उत्तम संयम दिवस पर व्यक्त किये।मुनि श्री ने कहा कि आप लोगों ने अभी अपनी प्रवृति को बदला है यह प्रवृति मात्र दस दिनों तक ही सीमित न रहे इसे स्थायित्व प्रदान करने के लिये अपनी मनोवृत्ति को बदलना होगा उन्होंने कहा प्रवृत्ति तो सबको दिखती है लेकिन मनोवृत्ति में आप कितने संयमी हो यह तो आप खुद जानते है “असली संयम तो मन का है, मन को नियंत्रण में लाने के लिये मन को दिशानिर्देश दें और निषेध करें यह तय आप लोगों को करना है कि किस किस कार्य का निषेध करें।
मुनि श्री ने कहा कि निषेध में आकर्षण होता है जिस वस्तु का या गलत आदतों का आप निषेध करते हो,वह वस्तु या आदतें बारबार आपके चित्त को मलिन करती है,इसलिये अपने भीतर ऐसी जागरुकता जगाओ जिससे यह पर्यूषण आपकी जिंदगी में एक सबक बन जाए।





मन को मनाना बड़ा कठिन है वह अकेले निषेध से मानने वाला नहीं है”मन” को नियंत्रण में लाओ खुद को खुद का मार्गदर्शन देना पड़ेगा गुरु वचनों को याद कर सही दिशा निर्देश से आप अपने मन को नियंत्रण में ला सकते है,जिसका मन नियंत्रण में आ जाता है उसके जीवन में परम विशुद्धि आती है,विशुद्धि से ही सिद्धी होती है।
धर्म प्रभावना समिति के प्रचार प्रमुख एवं प्रवक्ता अविनाश जैन विद्यावाणी एवं राहुल जैन (स्पोर्ट्स)ने बताया 14 सितंवर शनिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं उनके मंत्रीमंडल के सदस्यगण सांयकाल 5:30 बजे चातुर्मास स्थल पर पधार कर मुनि संघ से आशीर्वाद के साथ “हेल्थ आंफ इंदौर” कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे इस अवसर पर स्थानीय सांसद श्री शंकर ललवानी भी उपस्थित रहेंगे।धर्मप्रभावना समिति के अध्यक्ष अशोक अशोक डोसी महोत्सव अध्यक्ष नवीन गोधा महामंत्री हर्ष जैन,आनंद गोधा सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी से आग्रह कर समय से पधारने की अपील की है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

