जीवन को सरल बनाता उत्तम सत्य धर्म*– *पीठाधीश स्वस्ति श्री सुरेन्द्र कीर्ति स्वामी*

विदेश

*जीवन को सरल बनाता उत्तम सत्य धर्म*– *पीठाधीश स्वस्ति श्री सुरेन्द्र कीर्ति स्वामी*

काठमांडू
*श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर काठमांडू , नेपाल में चल रहे दस लक्षण महापर्व में पीठाधीश स्वस्ति श्री सुरेन्द्र कीर्ति स्वामी जी द्वारा साय: शास्त्र सभा में उत्तम सत्य धर्म के बारे में बताया कि*

 

 

 

*भगवान् महावीर स्वामी को मोक्ष गए लगभग 2550 वर्ष हो गए लेकिन उनके द्वारा बताये गए सिद्धांत अभी तक जीवंत हैं ।*
*जैन धर्म के सबसे बड़े पर्वों में से एक ‘दशलक्षण महापर्व’ भाद्रपद सुदी चतुर्थी से प्रारंभ हो गये हैं जो दस दिवस तक चलते हैं, इन दिनों समस्त श्रावक-श्राविका पूर्ण रूप से संयम का पालन करते हुए ज्ञान, ध्यान, तप में लीन रहते हैं और धर्म की आराधना करते हैं । पर्व के पंचम दिवस ‘उत्तम सत्य’ धर्म के दिन भारत से पधारे विद्यानंद गुरुकुल दिल्ली के निर्देशक पीठाधीश स्वस्ति श्री सुरेन्द्र कीर्ति स्वामी जी ने बताया की हमें अपने जीवन में किसी भी प्रकार से कभी भी असत्य का सहारा नहीं लेना चाहिए क्योंकि फिर बाद में एक झूठ को छुपाने के लिए सौ झूठ बोलने पड़ते हैं । हमारी वाणी से हमेशा हित, मित, प्रिय वचन ही निकलना चाहिए क्यों हमारी वाणी ही एक मात्र ऐसी है जो वीणा और वाण दोनों का काम करती है, अब यह निर्भर हम पर करता है की हमें अपनी वाणी को वाण का रूप देकर दूसरों को दुःखी करना है या फिर वीणा का रूप देकर प्रसन्न ।         अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *