जैन भवन काठमांडू में अखण्ड णमोकार महामंत्र जाप हर्षो उल्लास के साथ सम्पन्न

विदेश

जैन भवन काठमांडू में अखण्ड णमोकार महामंत्र जाप हर्षो उल्लास के साथ सम्पन्न
काठमांडू
जैन धर्म और जैन समाज की प्रभावना के लिए कटिबद्ध संस्था सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था नेपाल शाखा के संयोजन में जैन भवन काठमांडू में अखण्ड णमोकार महामंत्र का जाप भव्य रुप से आयोजन किया गया। नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष-अनिता जैन सेठी ने बताया कि अखण्ड जाप रात्रि में 7 बजे से प्रारम्भ होकर सुबह 6 बजे को हर्षो उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।


इस अवसर पर मुख्य समन्वयक प्रसन्न बैद, समन्वयक राजेश लुणावत, पंकज कुमार जैन, मालचन्द लूनिया ,संयोजक सुशील कुमार लूनिया , राजेश काला,तरुण कोचर, संदीप भटेरा, विनोद चोरड़िया आदि ने पूरी मेहनत और लगन से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग प्रदान किया।

 

 

 

जाप कार्यक्रम में समाज बंधुओ की उल्लेखनीय सहभागिता रही।सभी ने उत्साह उमंग के साथ जोर शोर से णमोकार के पाठ किए। संयोजक विनोद चोरडिया ने बताया कि मध्य रात्रि में जाप को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई जिन्होंने बढ़ चढ़कर जाप में पूर्ण सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों में नेपाल जैन परिषद के अध्यक्ष

 


विमलचन्द राखेचा,पूर्व अध्यक्ष फुल कुमार लालवानी, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष शुभागमल जम्मड पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बैद, सुशील कुमार छाजेड़, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप भटेरा, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश बाफना, नेपाल अणुव्रत समिति के अध्यक्ष दिनेश नौलखा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोर्म के अध्यक्ष विवेक तातेड, दिगंबर जैन मन्दिर व्यवस्था कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जैन सेठी, मूर्ति पूजक समाज के अध्यक्ष विमल चन्द राखेचा,श्रीचंद बेगवानी, सुशील नाहटा,रमेश कुमार नौलखा, रणजीत गिडिया, विनोद दुगड़ ,नवरत्न मल चिण्डालिया, नवरंग नाहटा, पवन सेठिया, शंकर कोठारी, मदन बेगवानी, कमल सिंह भंसाली,प्रवीण नौलखा, जितेन्द्र लूनिया,राजेन्द्र बोथरा, एवं पंकज जैन, मुनेश जैन आदि की उपस्थिति रही।

अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *