मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज का मंगल आशीर्वाद लेने पहुंचे जन प्रिय सांसद शंकर लालवानी अहिंसा रैली को लेकर की चर्चा
इंदौर
परम पूज्य आचार्य गुरुवर विद्यासागर महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 प्रमाण सागर महाराज का मंगल आशीर्वाद लिया।
उन्होंने गुरुदेव से आगामी कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए अहिंसा शाकाहार के प्रचार प्रसार के लिए 2 अक्टूबर को एक विशाल शाकाहार रैली निकालने पर भी चर्चा की
सांसद महोदय समय समय पर पहुंचकर गुरुदेव का आशीर्वाद लेते रहते हैं जब पूज्य गुरुदेव इंदौर की ओर वर्षा योग हेतु बिहार कर रहे थे तब भी उन्होंने जाकर के गुरुदेव से निवेदन किया था कि आप इंदौर पधारे इंदौर नगर एवं प्रशासन आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। सांसद महोदय ने निकलने वाली रैली के लिए प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। पूज्य गुरुदेव ने उन्हें मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए धर्म नीति के साथ कार्य करने की बात कही। उनका चातुर्मास कमेटी द्वारा अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर दिगंबर जैन सोशल
ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, इंदौर रिजन सचिव रितेश पाटनी, धर्म प्रभावना समिति अध्यक्ष अशोक रानी दोषी, महोत्सव अध्यक्ष नवीन गौथा, अनिल भंडारी समाजसेवी एवं समाजजन मौजूद रहे।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट9929747312