भारत गौरव गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी एवं पट्ट गणिनी आर्यिका विज्ञमति माताजी संघ सानिध्य में ,
भक्तामर दीप आराधना 5 सितम्बर से
एटा
पुरानी बस्ती स्थित पंचायती बड़े मंदिर में भारत गौरव गणिनी आर्यिका105 श्री विशुद्धमति माताजी एवं पट्ट गणिनी आर्यिका 105 श्री विज्ञमती माताजी के सानिध्य में चल रहे भक्तामर प्रशिक्षण शिविर में माता जी ने श्रावकों को बताया कि जिन मनुष्यों का शरीर पैरों से लेकर ग्रीवा तक विशाल मजबूत सांकलों से बांध दिया गया हो जिससे उनकी जंघायें बुरी तरह छिल गई हो ऐसी मनुष्य यदि आपके नाम रूपी मंत्र का स्मरण निरंतर करते रहते हैं तो वे मनुष्य शीघ्र ही अपने बंधनों से मुक्त हो जाते हैं अतः हम सभी को प्रतिदिन महा प्रभावशाली भक्तामर स्त्रोत का स्मरण अवश्य ही करना चाहिए,
मीडिया प्रभारी सुनील जैन बांदा ने बताया की 5 सितंबर दिन गुरुवार से सायं 5:00 बजे भक्तामर दीप आराधना का 48 दिवसीय कार्यक्रम प्रतिदिन बड़े मंदिर में आयोजित किया जाएगा उन्होंने सभी श्रावकों से 5:00 बजे मंदिर में उपस्थित होने का
आह्वान किया है !इस अवसर पर श्रीमान सुधाकर जैन, निर्मल जैन, आरके जैन ,उमेश जैन कुलदीप जैन नवीन जैन प्रमोद जैन आलोक जैन संजीव जैन दिनेश जैन राजीव जैन एवं श्रीमती राजकुमारी जैन श्रीमती राजमती जैन सुनीता जैन समता जैन
सुब्रता जैन, मंजू जैन, बबिता जैन, कुमकुम जैन ,सोनाली जैन, इंद्रा जैन, प्रतिभा जैन,आरती जैन, सुषमा जैन आदि ने मंदिर जी में उपस्थित रहकर पुण्य लाभ लिया!
बबीता जैन एटा से प्राप्त जानकारी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312