जैन समाज के लिए ख़ुशी की खबर अब ट्रेनों में अब शुगर फ्री और जैन भोजन का भी विकल्प मिलेगा
भारतीय रेल मंत्रालय ने जैन समाज की मांग पर अमल किया अब भारत की सभी पैंट्री कार वाली सभी ट्रेनों में अब शुगर फ्री और जैन भोजन का भी विकल्प मिलेगा
राजेश जैन दद्दू ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने आदेशानुसार रिजर्वेशन फॉर्म में दोनों विकल्प शामिल करने के निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, जैन समुदाय के लोगों को वर्तमान में ट्रेनों में सात्विक भोजन नहीं मिल पाता। जैन समाज समुदाय के लोग सूर्यास्त के पहले भोजन करने को प्राथमिकता देते हैं। इसी तरह, डायबिटीज से पीड़ित लोगों को समय पर खास तरह का भोजन लेना जरूरी होता है।
लेकिन, ट्रेनों में ऐसा कर पाना संभव नहीं होता। दोनों परेशानियों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने जैन मील बगेर आलू-प्याज का और डायबिटिक लोगों के लिए शुगर फ्री मील शामिल करने को कहा है।
इस निर्णय का राजेश जैन दद्दू ने रेलवे बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह जैन समाज के लिए बहुत ही खुशी का समाचार है रेलवे बोर्ड का दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, विश्व जैन संगठन भारत वर्षीय दिगंबर जैन श्रुत संवर्द्धनी दिगम्बर जैन समाज समाजिक सांसद एवं परवार समाज महिला संगठन ने रेलमंत्री मंत्री का आभार व्यक्त किया
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312