श्री विद्यासागर युवा संगठन द्वारा चाइल्ड डे केयर सेंटर प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया
ब्यावर –
श्री विद्यासागर युवा संगठन ने बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में गणतंत्र दिवस का आयोजन राधा वल्लभ रीको एरिया मे किया। यह कार्यक्रम स्थानीय स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे।
संगठन मंत्री अमित गोधा ने बताया कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर संगठन ने परोपकार एवम सहयोग के क्रम में एक और कार्यक्रम का आयोजन करते हुए राधा वल्लभ रीको एरिया *चाइल्ड डे केयर सेन्टर* जो कि प्रवासी श्रमिक बच्चों के लिए समर्पित है वहाँ पर छोटे-छोटे बच्चों के लिए 40 कुर्सी अध्ययन के लिए और 40 थाली भोजन करने के लिए एवम खाद्य सामग्री भेंट
श्री विद्यासागर युवा संगठन द्वारा वितरण की गई
श्री विद्यासागर युवा संगठन के अध्यक्ष कमल जैन ने इस मौके पर बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी और संविधान के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “आज का दिन हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझने की प्रेरणा देता है। देश की तरक्की में युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका है।”
मंत्री कल्पेश जैन ने बताया कि संगठन समाज में विकास कार्यों के लिए सदैव अग्रणी है। बच्चों के हित के लिए , उनकी शिक्षा एवम अन्य जरूरतों को पूर्ण करने के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहता है।
सांस्कृतिक मंत्री पीयूष कासलीवाल ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि भारत की इस महान भूमि पर जन्म लेना हम सभी का परम सौभाग्य है। छोटे बच्चों को नैतिक मूल्यों के बारे में बताते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार और मिठाइयां वितरित की गईं। इस आयोजन ने बच्चों और उपस्थित सभी लोगों के मन में देशभक्ति और एकता का भाव जागृत किया।
श्री विद्यासागर युवा संगठन का यह प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देने और बच्चों को राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराने की दिशा में सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर श्री विद्यासागर युवा संगठन के अध्यक्ष कमल जैन, मंत्री कल्पेश जैन,संगठन मंत्री अमित गोधा, उज्ज्वल काला,अंशुल रानीवाला, सन्मति रांवका,श्रेणिक छाबड़ा,अक्षत कटारिया,मोहित जैन,लक्की गंगवाल, पीयूष कासलीवाल,चंद्रेश रांवका,आशीष गदिया,विशाल जैन सहित संगठन के सदस्यगण उपस्थित थे
संकलित जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312