*राज्य सभा सदस्य नवीन जैन को केन्द्र में मंत्री मनाया जाए
राजेश जैन दद्दू
पिछले दस साल में केंद्र में जैन समाज को मंत्री पद नहीं मिला जैन राजनैतिक चेतना मंच के एवं विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री पद इस बार जैन समाज के रत्न नव निर्वाचित राजयसभा के संसद श्री नवीन जैन को ही मंत्री पद से नवाजा जाए
में समंग्र जैन समाज भारत से निवेदन करता हूं कि आप अपने अपने प्रयासों से सरकार तक अपनी यह मांग पहुंचाएं जी
पिछले दस साल में केंद्र सरकार में जैन समाज को मंत्री पद नहीं मिला है और आज तक अल्पसंख्यक मंत्रालय का मंत्री पद भी जैन समाज को नहीं मिला है. *पिछले दस साल में क्रिस्चियन संसद को, मुस्लिम, बुद्ध, सिख, ओबीसी, SC/ST के साथ देश के सभी जाती और धर्म के संसद को मंत्री पद मिला है, परन्तु दुर्भाग्य पूर्ण से जैन संसद को मंत्री पद नहीं मिला है,* यही सुवर्ण अवसर है, पुरे भारत के जैन समाज एक होकर नवीन जैन जी के मंत्री पद के लिए प्रयास करें. अल्पसंख्यक मंत्रालय (भारत सरकार) को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से अलग कर 29 जनवरी 2006 को बनाया गया था। *29/01/2006 से आज तक 06/06/2024, यानी 19 साल के कार्यकाल में इस मंत्रालय के मंत्री सिर्फ मुस्लिम धर्म के संसद को ही मिला है. आज तक एक बार भी अल्पसंख्यक मंत्रालय जैन धर्म के संसद को नहीं बनाया *
इसलिए देश भर के जैन समाज को अल्पसंख्यक मंत्री पद के मांग को लेकर आवाज उठानी चाहिए. इस साल, अल्पसंख्यक मंत्रालय, भारत सरकार का बजट Rs.5200 करोड़ का है. *जब से अल्पसंख्यक मंत्रालय का गठन हुआ तब से आज तक याने पिछले 19 सालो में (2006-07 से 2023-24 तक) लगभग Rs.53000 करोड़ (Rs.50 thousand crores) अल्पसंख्यक मंत्रालय को भारत सरकार के बजट से मिले है.* Rs.53000 करोड़ , इतनी बड़ी राशि में कितना पैसा जैन समाज के विकास और संरक्षण के लिए मिला है.? *जैन समाज को 500 करोड़ भी नहीं मिला है.* मुस्लिम धर्म के धर्म स्थल के संरक्षण के लिए यानी वक़्फ़ बोर्ड प्रॉपर्टी के संरक्षण और विकास के लिए सैकड़ो करोड रूपए मिले है. *जैन धर्म के प्राचीन मंदिरो के संरक्षण और विकास के लिए एक रूपिया भी नहीं मिला है.!* कब जागेगा जैन समाज…? *जैन धर्म के कम से कम
Rs.5000 करोड़ पिछले 19 सालो में डूब गए है.* दक्षिण में याने तमिलनाडु , कर्नाटक राज्य में तो *जैन समाज की गरीबी 50% से भी ज्यादा है* . पिछले 19 सालो में मुस्लिम धर्म में गरीबी और बेरोजगारी दोनों कम हुए है, सभी धार्मिक स्थलों का संरक्षण और विकास हुवा है. *परन्तु पिछले 19 सालो में जैन धर्म में गरीबी और बेरोजगारी दोनों बढ़े है, जैन धर्म के प्राचीन मंदिरो का ना तो संरक्षण हुआ है ना विकास.!* जितने भी मुस्लिम मंत्री आज तक बने है उन्होने सिर्फ अपने धर्म के विकास और संरक्षण पे ध्यान दिया है. *जैन धर्म को जानबूझ कर कमजोर किया गया है.!*दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन विश्व जैन संगठन जैन राजनैतिक चेतना मंच दिगम्बर जैन महासमिति दिगंबर जैन तीर्थ रक्षा कमेटी भारत वर्षीय तीर्थ रक्षणीसभा एवं सभी संस्थाएं इस बार यह मांग केंद्र सरकार से पुर जोर तरीके से करतीं हैं इस बार *अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री पद श्री नवीन जैन को मंत्रिमंडल में स्थान मिलना ही चाहिए.* अगर ये मंत्री पद श्री नवीन जैन जी को मिलता है तो, हमें पूरा विश्वास जैन धर्म के विकास और संरक्षण वो अच्छी तरह से कर पाएंगे.
*जैनियों अब तो जागो.! *
जैन धर्म के विकास और संरक्षण के लिए इस बार मंत्री पद बहुत जरुरी है . *आवाज उठाये इस बार जैन रत्न श्री नवीन जैन जी को अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री बनाये.*