कोटा लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद श्री ओम बिरला कोटा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे एवं निर्वाचन पत्र लिया
कोटा
कोटा संसदीय क्षेत्र से एक बार पुनः कोटा लोकसभा की जनता ने श्री ओम कृष्ण बिरला पर विश्वास जताया और उन्हें विजय बनाया श्री ओम बिरला हैट्रिक लगाने में कामयाब हुए हैं।
श्री बिरला ने लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता है। उनके चुनाव जीतने से कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष एवम काफी खुशी मनाई गई। ओम बिरला ने एक इतिहास को और दोहरा दिया कि कोटा लोकसभा से एवं कोटा की किसी भी सीट पर लगातार तीन बार कोई भी चुनाव नहीं जीत पाया है श्री बिरला ने यह कीर्तिमान बनाया है।
जीत के बाद श्री बिरला जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे एवं उन्होंने निर्वाचन पत्र लिया उनके साथ जिला कलेक्टर में निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया साथ में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर विधायक संदीप शर्मा भाजपा नेता अकलेश मेडतवाल साथ रहे। एवम कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। एवं उन्होंने पत्रकारों को भी संबोधित किया और जनता को विजय श्री दिलाने के लिए धन्यवाद दिया एवं सभी का आभार प्रेषित किया।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312