जयकारों के साथ निकाली गई आर्यिका विशुद्धमति माताजी की नगर प्रवेश शोभायात्रा*गाजे बाजों के साथ जगह-जगह पाद प्रक्षालन  कर उतारी आरती*

धर्म

*जयकारों के साथ निकाली गई आर्यिका विशुद्धमति माताजी की नगर प्रवेश शोभायात्रा*गाजे बाजों के साथ जगह-जगह पाद प्रक्षालन  कर उतारी आरती*

ग्वालियर 29 मई!
भारत गौरव गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी एवं गणिनी आर्यिका विज्ञमति माताजी की बुधवार को भव्य नगर प्रवेश शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई! जो नया बाजार मंदिर से प्रारंभ होकर हुजरात दौलतगंज, पारखजी का बाड़ा, सराफा बाजार, महाराज बाड़ा, मोर बाजार दानाओली होती हुई नई सड़क स्थित चंपाबाग धर्मशाला पहुंची, जहां चंपाबाग मंदिर कमेटी सहित जैन समाज के द्वारा जयकारे लगाते हुए माताजी की आगवनी की!

 

जैन समाज के प्रवक्ता ललित जैन ने बताया शोभा यात्रा में अनेक स्थानों पर माताजी का पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी गई! इस अवसर पर सोनागिर से ग्वालियर तक पद विहार में शामिल जैन दिगंबर जैन युवा जागरण मंच, आप और हम टीम, राजेश जैन लाला मित्र मंडल, विशुद्ध विज्ञ भक्त परिवार सहित अन्य टीमों के युवाओं का सम्मान किया गया!

*इन संस्थाओं ने किया पद प्रक्षालन*

शोभा यात्रा में जैन मिलन, जैन महिला परिषद ग्वालियर, जैन महिला परिषद नया बाजार, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर,

 

 

 

 

चंपाबाग मंदिर कमेटी, जैन मिलन शाखा चेतकपुरी, जैन मिलन युवा मंच, स्वर्ण मंदिर महिला मंडल, नया बाजार जैन मंदिर कमेटी सहित समाज के डॉ वीरेंद्र कुमार गंगवाल, पंकज छाबड़ा, विनय कासलीवाल, पंकज बाकलीवाल, गौतम गोधा प्रवीण गंगवाल, निर्मल पाटनी,
महेन्द्र कुमार टोंग्या, सकल जैन महापंचायत के अध्यक्ष पारस जैन, अनिल शाह सहित अन्य महानुभावों ने माता जी का पाठ प्रक्षालन कर आरती उतारी!

 

संयम के बिना आत्म कल्याण नहीं माता जी

माताजी ने बताया कि जिस घर को तुम अपना मान रहे हो, वह सच्चा घर नहीं है, सच्चा घर तो तुम्हारा आत्मग्रह है।

आत्म साधना के माध्यम से तुम अपनी मंजिल तक पहुंच सकोगे। जीवन को सफल बनाने के लिए संयम धारण करना जरुरी होता है। संयम के बिना जीवन में कुछ भी नहीं है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए जीवन में संयम जरूरी है।
संकलित जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *