आचार्य श्री विद्यासागर महाराज द्वारा रचित मूकमाटी का अर्थज्ञान शिविर का भव्यता के साथ शुभारभ हुआ

धर्म

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज द्वारा रचित मूकमाटी का अर्थज्ञान शिविर का भव्यता के साथ शुभारभ हुआ

रामगंजमंडी

श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे सकल दिगम्बर जैन समाज रामगंजमंडी के तत्त्वावधान मे 9 दिवसीय आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की उत्कृष्ठ त्याग तपस्या को समर्पित उपकार महोत्सव के रूप मे श्रमण संस्कृति द्वारा आयोजित 9 दिवसीय सम्यज्ञज्ञान शिविर एवं मूकमाटी अर्थज्ञान शिविर का भव्यता के साथ शुभारभ हुआ । इस क्रम मे शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा दो मुख्य पांडुकशिला पर की गयी जिसका सोभाग्य सुरेश कुमार सिद्धार्थ बाबरिया, चेतन कुमार पुलिन बागडिया, भगवानस्वरुप पदमकुमार, मयंक अयांश बड़जात्या परिवार को प्राप्त हुआ

 

 

 

पूजन उपरान्त शिविर का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर गौरव प्रशांत आचार्य ने शिविर का महत्व बताया एवम उन्होने कहा की इस शिविर 300 से अधिक शिविरार्थी भाग ले रहे है जो अपने आप मे कीर्तिमान है इस पुनीत बेला मे रजत दीप स्थापना, रजत ध्वज स्थापना एवम रजत मंगल कलश की स्थापना की गई जो मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से संपन्न हुई ।

 

 

 

 

 

इन्हे मिला सोभाग्य
इस पुनीत बेला मे ध्वज स्थापना का सोभाग्य अशोककुमार संजय, अजय सावला परिवार, दीप स्थापना का सोभाग्य सुरेश कुमार सिद्धार्थ बाबरिया परिवार एवम शिविर मंगल कलश स्थापना का सोभाग्य सुरेन्द्र कुमार शुभभ जैन सागर वालो को प्राप्त हुआ । सभी का स्वागत सरक्षक अजितसेठी शांतिनाथ जैन मंदिर अध्यक्ष दिलीप विनायका उपाध्यक्ष चेतन बागडिया महावीर मंदिर महामंत्री पदम् सुरलाया आदि के द्वारा किया गया इसके बाद अल्पआहार का भी आयोजन किया जिसका सोभाग्य श्रीमान अजितकुमार सेठी परिवार को प्राप्त हुआ इस शिविर के द्वारा हर वर्ग धर्म का ज्ञान प्राप्त करेगा साथ ही साथ आचार्य श्री विद्यासागर महाराज द्वारा रचित कृति “मूकमाटी” जो एक जीवंत कृति है उसका अध्ययन करवाया जाएगा और बच्चो के रात्री मे संस्कृतिक कार्यक्रम भी होगे एवम विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित होगी

अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *