गुजरात पालीताणा में राज्य के गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी ने पालीताणा क्षेत्र में नॉनवेज बिक्री पर लगाया प्रतिबंध
पालीताणा
गुजरात राज्य के गृहमंत्री श्री हर्ष क्षे सिंघवी ने पालीताणा क्षेत्र में नॉनवेज बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है
अब इस पवित्र क्षेत्र भूमि पर अगर कोई इस कानून का उल्लंघन करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।आज से नॉनवेज लॉरी और रेस्तरां बंद करने का आदेश जारी किया गया
इस कानून को विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया।
विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने गुजरात राज्य के ग्रह मंत्री हर्ष संघवी जी के साहसिक निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें बंधाई दी।
एवम वहा निवासियों में भी खुशी की लहर है। इंदौर दिगम्बर जैन समाज समाजिक सांसद ने भी ग्रह मंत्री जी का आभार व्यक्त किया मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन सुशील पांड्या मयंक जैन हंसमुख गांधी टीके वेद आदि समाज जनों ने बधाई दी एवं उनके निर्णय का आभार जताया।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312