सफल बनने के लिए दूर करना होगा असफलता का डर :- गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी

धर्म

सफल बनने के लिए दूर करना होगा असफलता का डर :- गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी
जयपुर
प. पू. भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका रत्न 105 गुरु मां विज्ञाश्री माताजी के ससंघ सान्निध्य में जयपुर में धर्म की महती प्रभावना हो रही है ।

 

 

 

हर कॉलोनी को पूज्य गुरु माँ के अल्प प्रवास का सान्निध्य मिल रहा है । इस क्रम में माँग्यावास कॉलोनी को माताजी के सान्निध्य में धर्म करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। पूज्य माताजी की आहारचर्या करवाने का अवसर शकुंतला जी अजमेरा सपरिवार को प्राप्त हुआ

 

 

 

पूज्य माताजी ने सभी को सफलता का महत्व बताते हुए कहा कि – सफलता प्रायः उनके ही कदम चूमती है जिनके पास सफलता को निहारने का वक्त नहीं होता । यदि आपके कामयाब होने का संकल्प काफी मजबूत है तो असफलता आपको कभी भी डरा नहीं सकती । सफल बनने के लिए सबसे पहले असफलता का डर मन में से निकालना चाहिए । यदि आप अपने सपने साकार नहीं करेंगे तो कोई और अपने सपने पूरे करने के लिए आपको भाड़े पर रख लेगा । जीवन में संघर्ष जितना कठिन होगा सफलता उतनी ही ऊंची और शानदार होगी ।

 

संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *