भारत वर्षीय दिगंबर जैन समाज ने प्रदीप जैन आदित्य को विजय बनाने की अपील की
जैन राजनैतिक चेतना मंच व श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन गंगवाल ने झांसी में श्री प्रदीप जैन आदित्य पूर्व मंत्री के चुनाव में समस्त जैन समाज से जिताने की अपील की।
…. श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा एवं दिगम्बर जैन समाज समाजिक सांसद इदौर, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन जैन राजनीतिक चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजराज जैन गंगवाल ने झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे श्री प्रदीप जैन आदित्य के लिए समस्त जैन समाज से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की, उन्होंने करगुआ जी जैन मंदिर में दर्शन करने के बाद श्री प्रदीप जैन आदित्य के निवास पर उनसे मुलाकात की और उन्हें जैन समाज से ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने से आश्वत किया।
झांसी से वह ललितपुर क्षेत्रपाल जैन मंदिर में विशाल सभा को संबोधित करते हुए श्री प्रदीप जैन आदित्य को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की समस्त जैन समाज अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और प्रदीप जैन आदित्य की वजह से ही जैन समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है इस अवसर पर जैन समाज में नाम रोशन करने वाली सिद्धि जैन,रिद्धि जैन पुत्री अनिल जैन अध्यापक और माता सीमा जैन अध्यापिका की पुत्रीयो एवं शैलेष जैन पिन्टू पत्रकार की भांजियों को जनपद ललितपुर आईएससी बोर्ड 12th में सिद्धि जैन को 94.25 प्रतिशत एवं रिद्धि जैन को 90% प्राप्त करने पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल की छात्रा को श्री गजराज गंगवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा द्वारा बेटियो को सम्मानित किया गया, बच्चियों ने अपने भविष्य के बारे में बताया कि वह नीट की परीक्षा क्रॉस कर डॉक्टर बनना चाहती हैं सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान स्वराज जैन दिल्ली,दिगम्बर जैन पंचायत ललितपुर के अध्यक्ष डॉ अक्षय टड़या, महामंत्री आकाश जैन , कोषाध्यक्ष सौरभ जैन, संजीव जैन ममता, संयोजक सनत जैन खजुरिया, पंकज जैन पूर्व पार्षद,शीलचंद जैन अनोरा डाक्टर सुनील खजुरिया,राजेंद्र धनवारा ,अनंत सराफ, वैभव जैन ,राहुल जैन, पंकज पार्षद, अजय जैन, शैलेष जैन आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और श्री प्रदीप जी को ज्यादा से ज्यादा जिताने का संकल्प लिया..
डा सुनील खजुरिया अध्यक्ष जैन राजनैतिक चेतना मंच बुंदेलखंड संभाग एवं इंदौर दिगम्बर जैन समाज समाजिक सांसद के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू हंसमुख गांधी टीके वेद परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन ने भी समाज गौरव प्रदीप जैन आदित्य जी के पक्ष में तारीख 19/5/24 को समंग्र जैन समाज भाई साहब प्रदीप जैन आदित्य जी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयीबनाए।