ये सिसकी कब रुकेगी काव्य रचना June 4, 2023Jansamachar24Leave a Comment on ये सिसकी कब रुकेगी ये सिसकी कब रुकेगी ये सिसकी कब रुकेगी ? तुम मुझे मुस्कान कब दोगे ? मेरे अस्तिस्त्व को तुम अर्थों मे सम्मान कब दोगे? में डरती हू कि कट ना जाऊ देहरी पार करते ही भरोसा तुम पे कर पाऊं वो तुम पहचान कब दोगे ? स्वरचित नीतू बाफना राजसमंद राजस्थान Post Views: 78