रामगंजमंडी समस्त जैन समाज का ऐतिहासिक निर्णय महावीर जयंती पूरा जैन समाज एकसाथ मनाएगा

धर्म

रामगंजमंडी समस्त जैन समाज का ऐतिहासिक निर्णय महावीर जयंती पूरा जैन समाज एकसाथ मनाएगा

रामगंजमंडी
रामगंजमंडी सकल जैन समाज द्वारा शुक्रवार को हुई एक बैठक में महावीर जयंती को एक साथ मनाने का निर्णय लिया जिसे सराहनीय कदम माना जा रहा है। अब रामगंजमंडी में
अगली महावीर जयंती पर दिगंबर, श्वेताम्बरबघेरवाल सारे जैन समाज के लोग एकजुट दिखाई देगे। और समस्त कार्यक्रम एक साथ मनाएंगे।
वही शुक्रवार को रात्रि में सम्मेद शिखर जी तीर्थ बचाने एवम् सरकारोसे संघर्ष करने की रणनीति बनाने के लिये शुक्रवार को रामगंजमंडी में सम्पूर्ण जैन समाज की मीटिंग में एक अनूठा ओर एतिहासिक निर्णय हुआ। आगामी
अप्रैल माह मे आने वाली महावीर जयंती पर सामूहिकजुलूस के साथ ही सामूहिक स्वामी वात्सलय (गौतम प्रसादी ) का प्रस्ताव जैसे ही श्वेताम्बर
जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पारख ने रखासम्पूर्ण जैन समाज के लोगों ने करतल ध्वनि से इस प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की!

 

 

 

निश्चित रूप से इस प्रस्ताव से पूरे देश में जैन समाज की एकता का संदेश जाएगा


यह रहे मोजूद
मीटिंग मे दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अजीत कुमार सेठी, श्वेतांबर जैन समाज अध्यक्ष राजकुमार पारख, श्वेतांबर जैन समाज के संरक्षक विजय कुमार छाजेड, चातुर्मास कमेटी के संयोजक सुभाष बाफना,दिगंबर

बी
जैन समाज के उपाध्यक्ष दिलीप विनायका, कोषाध्यक्ष नरेश बाकलीवाल, राजकुमार गंगवाल, प्रदीप शाह, करुणेश जैन, चेतन बागडिया

 

मंगल डांगी, सुमेरमल पहाडिया, महावीर सुरलाया, बघेरवाल जैन समाज अध्यक्ष महेंद्र ठोरा, महामंत्री पदम सुरलाया, रवि बाफना,, राजीव जैन, संजय बिजावत, संजय पतीरा, अशोक काला, सुशील गोखरु,संजय मेहता’, विपिन सबदरा, यशवंत शाह, आदित्य बागडिया
राकेश बाकलीवाल, राजीव बाकलीवाल, निलेश जैन, निलेश धनोत्या, मयंक सांवला,विनय डांगी, देवेंद्र गर्ग, अशोक हरसोरा, मोहित छाजेड सहित सैकड़ों समाज जन मौजूद रहे।

अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *