जैन समाज की मीटिंग आज
पिड़ावा:-सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में सभी कार्यक्रम भक्ति भाव के साथ मनाने के लिए रविवार को रात्रि में 8.00बजे एक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।
जैन समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि परम पूज्य 108 श्री भूतबलि सागर महाराज ससंध का43वां चतुर्मास पिड़ावा में भक्ति भाव, आनन्द पूर्वक , हर्ष उल्लास के साथ नगर में चल रहा है और चातुर्मास निष्ठापन का कार्यक्रम 26अक्टुबर को होने जा रहा है 9अक्टुबर को 108श्री भूत बलि सागर, मुनि सागर,मोन सागर, मुक्ति सागर महाराज की भव्य पिच्छिका परिवर्तन का कार्यक्रम,व 16अक्टुबर को परम पूज्य 108 श्री भूतबलि सागर महाराज ससंध की पावन प्रेरणा से जैन गोकुल धाम गौशाला दांता रोड़ पिड़ावा का भव्य शिलान्यास व 28अक्टुबर को महाराज जी के सानिध्य में हर साल की भांति इस वर्ष भी श्री पारसनाथ भगवान की भव्य रथयात्रा महोत्सव निकालने के क्रम में सकल दिगम्बर जैन समाज की मीटिंग श्री सांवलिया पारसनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मन्दिर में रात्रि 8बजे रखी गई है जिसमें सकल दिगम्बर जैन समाज सादर आमंत्रित रहेगी उसके बाद महाराज जी ससंध 30अक्टुबर को सम्भवतः सुसनेर की और विहार कर सकते हैं वहीं महाराज जी के सानिध्य में श्री पारसनाथ दिगंबर जैन जुना मंदिर नवीन जिनालय खंडूपुरा में सिद्धचक्र महा मण्डल विधान के विधानाचार्य मुकेश जैन सुसनेर के कुशल निर्देशन में चल रहा है जहां पर शनिवार को अष्टम पूजन के1024 गुणानुवाद के अर्घ्य संगीतमय,भक्ति भाव के साथ चढ़ना प्रारंभ हो गये है इस विधान का समापन मंगलवार को विश्व शांति महायज्ञ के साथ होगा।
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी