श्री वीर जैन सोशल ग्रुप रामगंजमडी ने मनाया नववर्ष स्नेह मिलन समारोह व हुआ नवीन कार्यकारिणी का गठन

मनोरंजन

श्री वीर जैन सोशल ग्रुप रामगंजमडी ने मनाया नववर्ष स्नेह मिलन समारोह व हुआ नवीन कार्यकारिणी का गठन
रामगंजमडी
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री वीर जैन सोशल ग्रुप रामगंजमडी ने नववर्ष स्नेह समारोह मनाया यह आयोजन उंडवा रोड श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन नसिया रामगंजमडी में हुआ। इस आयोजन में सभी सदस्यों ने भाग लिया। व प्रभु की भक्ति की। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता भी आहूत हुई वही सभी सदस्यों की सहमति से नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें
सुनील सुरलाया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अनूप जैन,
सचिव संजय जैन
,कोषाध्यक्ष पदम जैन C.A., सहसचिव विजयदुगेरिया सांस्क्रतिक प्रभारी सरिता सबदरा ,विनीषा सुरलाया चुने गए।

सभी सदस्यों ने ताली बजाकर इनका अभिवादन किया। वहीं नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण भी हुआ। पुर्व अध्यक्ष श्री नीलेश धनोतिया ने सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत अभिनदन किया।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *