श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के द्वारा एक दिवसीय गरबा डांडिया कार्यक्रम में भक्ति उल्लास दिखा
रामगंजमंडी
शहर की जानी मानी समाज सेवा एवं धर्म कार्यों में सक्रिय संस्था श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा शेफील्ड स्कूल के परिसर में एकदिवसीय डांडिया गरबा का कार्यक्रम रखा गया।
जिसमें समूह के सभी सदस्यों ने जमकर गरबा किया एवं भक्ति उल्लास दिखा इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वालों को भी शाला परिवार की ओर से सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष श्रीमान राजीव बाकलीवाल सचिव देवेंद्र गर्ग सहित सभी सदस्यों ने जमकर इस आयोजन में आनंद लिया एवं विद्यालय परिवार की ओर से समूह सदस्यों का अभिनंदन किया एवं उनका आभार प्रेषित किया
इस अवसर पर गौरव शाह, सोनल शाह, मेघा चेलावत, रेखा शाह प्रदीप शाह को सर्वश्रेष्ठ डांडिया की प्रस्तुति देने के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही समूह सदस्य नीरज जैन का जन्म दिवस भी मनाया गया एवं उनकी ओर से सभी सदस्यों को अल्पाहार कराया गया।
कार्यक्रम की कुशल रूपरेखा बनाने हेतु रेखा शाह, मनीषा बाकलीवाल, विजया सांवला, स्वाति चेलावत,मेघा चेलावत नेहा कटारिया का शाला परिवार ने धन्यवाद प्रेषित किया।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312