कोरोना
आ रहा है तूफान का एक और मंजर
करने हम सबको हैरान
आया है नया रूप लेकर कोरोना करने परेशान
इस बार रूप ले आया वो ओमिक्रोन और टेलमिक्रोन्न महान
रखना होगा वापस भाई वही ध्यान
मास्क सेनेटाइजर तभी बचेगी सबकी जान
क्यो आया लील करने हमारी जान
अब मंजर ऐसा न हो देश को हो जाए नुकसान
है परमात्मा बनकर आओ करुणानिधान
जल्द करो इसका समाधान
न हो लील बूढे औऱ जवान
मैं तो कहता हूं आत्मबल ही है इसका निदान
शाकाहार अपनाओ तभी मिट पाएगा इस बीमारी का नामोनिशान
विकास जैन रामगंजमडी

1 thought on “कोरोना”