रमन आचार्य ने बढ़ाया रामगंजमडी व हाड़ौती का मान।
रामगंजमडी
युवा मामले,खेल विभाग राजस्थान द्वारा आयोजित नेहरू युवा सांस्कृतिक भ्रमण 12 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। जो गुजरात मे आहूत होगा।
गुजरात के इस 6 दिवसीय आयोजन में पुरे कोटा जिले से रमन का चयन हुआ है.. रमन कोटा जिले का नेतृत्व करेंगे।रमन ने रामगंजमडी व कोटा को गोरवानवित किया।रमन ने सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में मंगलवार को सुबह शुभारम्भ के दौरान अपनी बांसुरी वादन से मन मोह लिया। इस अवसर पर राज्य मंत्री सीताराम लांबा,पवन कोटिया, सुनीता जी, युवा बोर्ड के सदस्य सचिव के. सी. पहाड़ियां सहित कई अतिथि मौजूद रहे।
चयन होने के बाद ये सभी रमन आचार्य के निर्देशन में गुजरात में अपनी प्रस्तुति देगे। साथ ही ये सभी युवा एक साथ गुजरात के साबरमती, सोमनाथ व दीव दमन जैसे कई मुख्य स्थानों का भ्रमण करेंगे।
रमन आचार्य रामगजमंडी के विष्णु आचार्य के पुत्र है। इनके पिता भी संगीत में गहन रुचि रखते है। यू कहे की रमन को यह कला विरासत में मिली है।
अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी