Bipin Rawat news: हेलिकॉप्टर क्रैश पर ‘कयासबाजी’ से एयरफोर्स भी परेशान, ट्विटर पर की यह भावुक अपील

खेल देश बिज़नेस मनोरंजन राजनीति राज्य विदेश

हाइलाइट्स

  • सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर के हादसे को लेकर कयास
  • डिफेंस एक्सपर्ट्स से लेकर सोशल मीडिया तक पर कयासबाजी
  • इंडियन एयरफोर्स ने की अपील, जांच पूरी होने तक कयास से बचें
  • लोग चीन-पाकिस्तान से लेकर LTTE तक की भूमिका मान रहे

नई दिल्ली
देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat news) की बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में जान चली गई थी। उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों और सैन्यकर्मियों का भी इस हादसे में निधन हुआ था। तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor crash reasons) में हुए इस हादसे में एकमात्र जिंदा बचे शख्स विंग कमांडर वरुण प्रताप सिंह (Varun Pratap singh health) का बेंगलुरु में इलाज चल रहा है। इस बीच हादसे को लेकर तमाम तरह के कयास लग रहे हैं। मीडिया की बहसों से लेकर सोशल मीडिया तक पर लोग इतने सुरक्षित हेलिकॉप्टर के हादसे का शिकार होने पर सवाल उठा रहे हैं।

एयरफोर्स की अपील, जो दिवंगत हैं उन्हीं का ख्याल कर लें
इस तरह की कयासबाजी से परेशान होकर एयरफोर्स को ट्विटर के जरिए अपील करनी पड़ी है। इंडियन एयरफोर्स ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘एयरफोर्स ने ट्राई-सर्विस (तीनों सेनाओं की सम्मिलित) कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। यह कोर्ट ऑफ इंक्वायरी 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर हादसे के कारणों की जांच करेगी। जांच जल्द पूरी होगी और जो भी तथ्य हैं देश के सामने रखे जाएंगे। तब तक दिवंगत लोगों की व्यक्तिगत गरिमा का ख्याल रखते हुए किसी भी तरह की कयासबाजी से बचें।’

Bipin Rawat: सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर कैसे हुआ क्रैश? जांच में जुटी तीनों सेनाओं की टीम
हादसे की मुख्य वजह जानने में लोगों की दिलचस्पी
दरअसल Mi-17v5 जैसे वीवीआईपी और सुरक्षित हेलिकॉप्टर में सफर कर रहे सीडीएस बिपिन रावत की इस तरह एक हादसे में जान जाने को लोग और डिफेंस एक्सपर्ट हजम नहीं कर पा रहे हैं। बिपिन रावत की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसको लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम को हादसे की वजह बताया गया है। गुरुवार को वायरल हुए एक वीडियो में भी दिखा कि कैसे हेलिकॉप्टर अचानक धुंध में खो गया।

Explainer: सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर राजकीय शोक क्यों नहीं? क्या कहते हैं नियम, निशाने पर क्यों योगी सरकार?
चीन-पाकिस्तान और LTTE तक पर शक!
हालांकि कहीं से कुछ साफ न होने के चलते क्रैश के पीछे की मुख्य वजह को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं और आशंकाओं की बाढ़ सी आ गई है। कोई इस हादसे की तुलना पुराने हादसों से कर रहा है, तो कोई इतने सुरक्षित और अडवांस्ड हेलिकॉप्टर के खराब मौसम के चलते हादसे के शिकार होने की संभावना से ही इनकार कर रहा है। कई डिबेट्स में रक्षा एक्सपर्ट इसमें दुश्मन देश जैसे चीन-पाकिस्तान और एलटीटीई का हाथ होने की आशंका जता चुके हैं।

Bipin Rawat

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *