अंतरयात्री महापुरुष फ़िल्म पर चल रही अफवाह पर निर्माता-निर्देशक ने लगाया विराम

आज अंतरयात्री महापुरुष फ़िल्म पर यह अफवाह चल रही थी यह फ़िल्म अमुक चैनल पर दिखाई जाएगी उस अफवाह पर विराम लगाते हुए फ़िल्म के निर्माता निर्देशक अनिल कुलेचिया ने कहा की यह फ़िल्म हमारे लिए फ़िल्म नही है एक महोत्सव है आचार्य श्री का हमारे उप्पर कोई आशीर्वाद है,पिछले जन्म का कोई पुण्य है जो हम इस फ़िल्म को बना पाए है। इस महोत्सव को हम व्यर्थ नही जाने देंगे यह फ़िल्म किसी भी चैनल पर कभी नही आएगी।आप किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे और कहा की इस फ़िल्म को परिवार के साथ देखे और आचार्य श्री की चर्या को देखे किसी अफवाह को न फैलाए यह पाप होता है। यदि कोई इस प्रकार की कोई बात करता है तो उसे मना करे एक वीडियो के द्वारा उन्होंने बयान दिया
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

