*विद्या निकेतन विद्यालय में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा की ओर से बांटे गए जीवन रक्षक किट*👏

राज्य

🙏 *विद्या निकेतन विद्यालय में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा की ओर से बांटे गए जीवन रक्षक किट*👏 . सुरेश चंद्र गांधी नोगामा जिला बांसवाड़ा राजस्थान की रिपोर्ट

सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज उच्च प्राथमिक विद्यालय चिंच में विद्यालय के प्रधानाचार्य गोमती शंकर पयडा समाजसेवी भूपेंद्र दवे महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी शाखा की वीर सदस्य जगजी कटारा, शिक्षण संस्थान बांसवाड़ा से पधारे राजेंद्र जैन विनीत जैन के सानिध्य में जीवन रक्षक किट वितरण किए गए सर्वप्रथम प्रार्थना भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार में के साथ उपस्थित मेहमानों का महावीर इंटरनेशनल की ओर से ऊपरना उड़ा कर सम्मान किया गया इस अवसर पर सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष में महावीर इंटरनेशनल की ओर से जीवन रक्षक किट का वितरण किया जा रहा है इसी के तहत आज शाखा द्वारा जीवन रक्षक किट वितरण किया जा रहे हैं इस जीवन रक्षक किट में जब कभी किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आने की संभावना बन रही हो उसे वक्त इन तीन प्रकार की गोलिया देने पर प्राथमिक उपचार के रूप में काम आती है एवं अस्पताल पहुंचने तक उसका जीवन बच जाएगा हमारा प्रयास है कि इस प्रकार के जीवन रक्षक किट का अधिक से अधिक वितरण कर सके इस अवसर पर विद्यालय के पदाध्यापक ने महावीर इंटरनेशनल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा का श्रेष्ठ कार्य है इस पुण्य कार्य हेतु हम इसकी सराहना करते हैं समाजसेवी भूपेंद्र दवे ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल की सेवा कार्यों से में बहुत प्रभावित हूं

 

 

मैं उनकी सेवा करो कि प्रशंसा करता हूं और मेरी ओर से 1000 जीवन रक्षक किट बांटने हेतु राशि प्रदान करता हूं एवं कार्तिक पोरवाल राजस्थान ग्रामीण बैंक नोगामा की ओर से 1100 किट वितरण हेतु राशि प्रदान की गई इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल की ओर से 50वीं गोल्डन जुबली पर प्रकाशित महावीर प्रवाह का नवीन अंक सभी को भेंट किया गया इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ साथी चेतना जोशी कोदर पटेल गायत्री देवी जयेश पंड्या रमेश जोशी मनीष त्रिवेदी दीपावली खुशबू सुथार नरेश आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन रिया चवढ़ा द्वारा किया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *