हजारीबाग के कमल विनायका ने अमेरिकी खाद्य पदार्थों के बहिष्कार की अपील की
हजारीबाग
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 50% इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया है, साथ ही 10% पेनल्टी लगाने की भी घोषणा की है।
इस निर्णय से अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक संबंधों में हलचल मच गई है और भारतीय निर्यातकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पडने की आशंका जताई जा रही है।
इसी संदर्भ में हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री कमल कुमार जैन विनायका ने देशवासियों से विशेष अपील की है अब समय आ गया है जब हम सभी भारतीय एकजुट होकर विदेशी खाद्य पदार्थों का कम से कम आवश्यक बहिष्कार करें।
स्थानीय व स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाएं कमल विनायका
श्री कमल जैन विनायका का मानना है कि अगर हम सभी मिलकर स्थानीय व स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाएं और विदेशी खाद्य पदार्थों की खपत घटाएं, तो यह न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति भी सशक्त होगी और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की और तेजी से बढ़ा जा सके।
उन्होंने सभी भारतवासियों एवं प्रबुद्ध जनों से विशेष निवेदन किया है कि राष्ट्र हित में भारत का गौरव बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करना चाहिए।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312

