*काठमांडू में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म व तप कल्याणक पर हुए भव्य आयोजन*
काठमांडू
श्री दिगम्बर जैन मन्दिर कमेटी के सयोजकत्व में श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर काठमाण्डू में प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म व तप कल्याणक महोत्सव के पावन पुनित अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यकर्मों का आयोजन किया गया।मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जैन सेठी ने बताया कि प्रात: काल श्री जी के अभिषेक, शांतिधारा व पूजन पाठ से प्रारम्भ होकर साय काल में 48 दिपो से भक्तांबर स्त्रोत के पाठ, सामुहिक महाआरती व भक्त्ति भाव के साथ भव्य रुप से कार्यकर्म सम्पन हुआ।
कार्यक्रम में आदिनाथ भगवान के गुण गान व जयकारों से सारा मन्दिर प्रागण गुजाय मान हो गया। मन्दिर क्षेत्र को विशेष रोशनी से प्रकाशमय किया गया।
सभी कार्यक्रम पूरे भक्ति भाव से उमंग व उत्साह के साथ सम्पन्न किए गए


कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्य समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में दिगम्बर जैन समाज की पूर्ण सहभागिता रही।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी 9929747312

