*डेढ़ लाख से अधिक जनसमूह के बीच में हुई मुनि दीक्षा क्षुल्लिका दीक्षा आचार्य पदारोहण और गणिनी पदारोहण*
वरूर
405फिट ऊंचे महासुमेरू के पंचकल्याणक और नवग्रह आराधित नव तीर्थंकरों के महामस्तकाभिषेक आदि अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में जहाँ भारत के उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, पांच देशों के राज्यपाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित सैकड़ों केबिनेट मंत्री ,सांसद विधायक उपस्थित थे।
जगद्गुरू भारत गौरव गणाधिपति गणधराचार्य श्री कुंथुसागरजी गुरुदेव की उपस्थिति में उनके ही मंत्रोच्चार के साथ आचार्य श्री गुप्तिनन्दी जी गुरुदेव से मुनिदीक्षा लेकर ब्र.निर्मल जी पाटनी बने मुनि श्री वीरगुप्तजी और आचार्य श्री गुणधरनंदी जी से क्षुल्लिका दीक्षा लेकर ब्र.सावित्री अम्मा बनी क्षुल्लिका नित्यमती माताजी।
इस अवसर पर आचार्य शिरोमणि गणाधिपति गणधराचार्य श्री कुंथुसागरजी गुरुदेव ने संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी के शिष्य मुनि श्री पुण्यसागरजी एवं आचार्य श्री कर्मविजयनंदी के शिष्य मुनि श्री कीर्तिसागरजी का आचार्य पदारोहण मंत्र संस्कार किया।साथ में उनकी ही दोनों शिष्याओं गणिनी आर्यिकाश्री आस्थाश्री माताजी व आर्यिकाश्री चिन्मय श्री माताजी के ऊपर गणिनी पदारोहण के मंत्र संस्कार किए
।इस अवसर पर आचार्य श्री पद्मनंदी जी ससंघ, आचार्य श्री देवनंदीजी ससंघ,आचार्य श्री कुमुदनंदीजी,आचार्य श्री गुप्तिनन्दी जी ससंघ, आचार्य श्री गुणधरनंदी जी ससंघ, चतुर्थ पट्टाचार्य श्री सुविधिसागरजी ससंघ, सप्तम पट्टाचार्य श्री अनेकांत सागरजी ससंघ, आचार्य श्री गुणभद्रनंदीजी ससंघ, आचार्य श्री सूर्यसागरजी, आचार्य श्री गुलाबभूषणजी, आचार्य श्री दयाऋषिजी, आचार्य श्री विमलेश्वर जी,सभी14 भट्टारक, गणिनी आर्यिका माताओं के संघ आदि अनेकों आचार्य संघ,सैकड़ों दिगंबर जैन मुनि, आर्यिका, क्षुल्लक क्षुल्लिका ब्रह्मचारी ब्रह्मचारिणी उपस्थित थे।
इस महोत्सव में दीक्षार्थी के मातापिता बने श्री पंकज चन्दनबाला कोटडिया मुंबई, पीछी भेंट बाराबंकी के श्री प्रमोद, संजय, शेखर आनंद जैन परिवार, शास्त्र भेंट श्री प्रकाश राजकुमार विजय दोशी वाकडमने परिवार फलटण, कमंडलु भेंट श्री नवीन दरबारी लाल पाटनी परिवार उदयपुर, मालाभेंट साहिल सौरभ गंगवाल परिवार अजमेर आदि ने किया।इससे पूर्व दीक्षार्थी का मंगलस्नान, हल्दी पीठी, मेहंदी संस्कार, शोभायात्रा, भाजन तिरस्कार, वैराग्य अभिनंदन समारोह आदि अनेक प्रकार की मंत्र क्रियाविधि की गई।इन सभी संस्कारों में दीक्षार्थी परिवार के इंदौर से200लोग आये। भारत देश और विदेश के एक लाख पचास हजार से अधिक भक्तों का जनसमूह उपस्थित था।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929747312